A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सांप के काटने के बाद पति ने पत्नी को काटा, वजह कर देगी हैरान

सांप के काटने के बाद पति ने पत्नी को काटा, वजह कर देगी हैरान

शंकर राय जब सो रहे थे तब सांप ने काट लिया। जब उनकी नींद खुली तो उनकी हालत खराब होने लगी। अपनी ऐसी हालत देख वह घबरा गए और पत्नी के साथ गहरे प्यार के चलते उन्होंने उसे काट लिया ताकि जहर उसके शरीर में भी चला जाए।

snake bite

आम धारणा है कि सभी सांप खतरनाक होते हैं, लेकिन ऐसे सांपों के काटने से सिर्फ जख्म होता है, मौत दहशत के कारण हो जाती है। देश में जहरीले सांपों की 13 प्रजातियां हैं, जिनमें से चार बेहद जहरीले होते हैं- कोबरा (नाग), रस्सेल वाइपर, स्केल्ड वाइपर और करैत। देश में सबसे ज्यादा मौतें नाग या गेहुंवन व करैत के काटने से होती हैं। ऐसी दुर्घटनाओं की स्थिति में क्या करना चाहिये और क्या नहीं करना चाहिये, इसकी जानकारी होना बेहद जरूरी है।

क्या करें......

  • तुरंत एंबुलेंस बुलाएं
  • पीड़ित को घबराने की बजाय शांत रहना चाहिये, क्योंकि घबराने से आपकी हृदय गति बढ़ जाती है। इससे शरीर में रक्त प्रवाह में तेजी आती है और जहर तेजी से शरीर में फैल जाता है।
  • घाव को साफ करना चाहिये, लेकिन इसे पानी की धार से नहीं धोना चाहिये। घाव को सूखे कॉटन से कवर करना चाहिये।
  • पीड़ित को घाव की वजह से सूजन आने से पहले ज्वैलरी और टाइट कपड़े उतार देना चाहिये।

अगले स्लाइड में पढ़ें क्या नहीं करना चाहिये..........

Latest India News