जांजगीर: जांजगीर चाम्पा ,रायगढ़ और बलौदा बाजार जिले के सैकड़ों किसानों ने आज जांजगीर के कचहरी चौक में दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया।
राज डूबन क्षेत्र प्रभावित किसानो की मांग है कि डुबान जमीन का मुआवजा उद्योग नीति के अनुसार दिया जाए।
तुरंत सर्वे के साथ ही नियम विरुद्ध खरीद बिक्री को निरस्त करने की मांग भी किसानों ने की है।
किसानों की मांग है कि प्रभावित गांवों को उद्योगों द्वारा गोद लिया जाए और डुबान क्षेत्र के जमीन हितग्राहियो को उद्योगों में नौकरी दी जाए।
नदी के बीच टापू को भी डुबान घोषित करने की मांग की गई है। पावर प्लांट में स्थानीय लोगों को नौकरी में प्राथमिकता की मांग की जा रही है। किसान दूसरे दिन कल रैली निकाल कर कलेक्टर को सौपेंगे ज्ञापन।
Latest India News