A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Coronavirus: HRD मंत्रालय ने शुरू किया नया पोर्टल, विभागों और शैक्षणिक संस्थानों की पहलों की होगी निगरानी

Coronavirus: HRD मंत्रालय ने शुरू किया नया पोर्टल, विभागों और शैक्षणिक संस्थानों की पहलों की होगी निगरानी

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि युक्ति (यंग इंडिया कम्बैटिंग कोविड विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) में शिक्षण और शोध में संस्थानों की विभिन्न पहल और प्रयास, संस्थानों की सामाजिक पहल और छात्रों की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों को सम्मलित किया जाएगा।

<p><span style="color: #626262; background-color:...- India TV Hindi HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank

नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने रविवार को एक पोर्टल शुरू किया ताकि इसके विभिन्न विभागों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा उठाए जा रहे विभिन्न कदमों और खासकर कोविड-19 से जुड़़ी पहलों की निगरानी की जा सके और उन्हें रिकॉर्ड किया जा सके।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा कि युक्ति (यंग इंडिया कम्बैटिंग कोविड विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन) में शिक्षण और शोध में संस्थानों की विभिन्न पहल और प्रयास, संस्थानों की सामाजिक पहल और छात्रों की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों को सम्मलित किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘पोर्टल में शैक्षणिक समुदाय को मुहैया कराई जाने वाली प्रभावी सेवाओं के गुणात्मक एवं परिमाणात्मक मानक कवर होंगे।’’ पोर्टल मंत्रालय और संस्थानों के बीच दोरतफा संवाद चैनल स्थापित करेगा ताकि संस्थानों को आवश्यक सहायता मुहैया कराई जा सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि यह पोर्टल छात्रों की प्रोन्नति नीति, प्लेसमेंट से जुड़ी चुनौतियों और इस चुनौतीपूर्ण समय में छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक सेहत ठीक रखने में मदद करेगा।’’

Latest India News