A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब हफ्ते में सिर्फ दो दिन चलेंगी नई दिल्ली-हावड़ा के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें

अब हफ्ते में सिर्फ दो दिन चलेंगी नई दिल्ली-हावड़ा के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें

ईस्टर्न रेलवे ने पश्चिम बंगाल सरकार के निवेदन पर हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) को हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलाना का फैसला किया है।

Train- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

हावड़ा. ईस्टर्न रेलवे ने पश्चिम बंगाल सरकार के निवेदन पर हावड़ा-नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) को हफ्ते में सिर्फ एक दिन चलाना का फैसला किया है।

इससे पहले 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (वाया पटना) / 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) हफ्ते में 4 दिन चलती थी। हावड़ा से 02303 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को चलती थी। अब ये ट्रेन 11 जुलाई से सिर्फ शनिवार को चलेगी। नई दिल्ली से 02304 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल पहले बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलती थी। अब ये ट्रेन 12 जुलाई से सिर्फ रविवार को चला करेगी।

इसी तरह 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशन (वाया धनबाद), जो पहले हावड़ा से बुधवार, गुरुवार और रविवार को चलती थी। ये ट्रेन अब 16 जुलाई से सिर्फ गुरुवार को चलेगी। 02382 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद), जो पहले नई दिल्ली से सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलती थी, ये ट्रेन 17 जुलाई से सिर्फ शुक्रवार को चलेगी।

Latest India News