A
Hindi News भारत राष्ट्रीय ब्लैक फंगस की कैसे करें पहचान और संक्रमित होने पर क्या कदम उठाएं? AIIMS की गाइडलाइंस

ब्लैक फंगस की कैसे करें पहचान और संक्रमित होने पर क्या कदम उठाएं? AIIMS की गाइडलाइंस

ऐसे कोरोना मरीज जिनका शुगर कंट्रोल नहीं रहता, कैंसर का भी उपचार करा रहे हों, अन्य किसी रोग के लिए स्टेरॉयड या एंटीबायोटिक दवा का ज्यादा मात्रा में सेवन कर रहे हों या फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों, उन्हें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा रहता है।

<p>ब्लैक फंगस की पहचान...- India TV Hindi Image Source : PTI ब्लैक फंगस की पहचान और उपचार को लेकर AIIMS ने दिशा निर्देश जारी किए हैं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से देश में ब्लैक फंगस का खतरा बढ़ गया है और कई राज्यों में ब्लैक फंगस ने कई मरीजों की जान ले ली है। ब्लैक फंगस रोग के संक्रमण को देखते हुए दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए हैं जिनके जरिए रोगी में ब्लैक फंगस संक्रमण की पहचान की जा सकती है और साथ में यह भी बताया है कि ब्लैक फंगस होने पर रोगी क्या कदम उठाएं। 

ब्लैक फंगस संक्रमण होने के लक्ष्ण
  1. नाक से काला द्रव या खून की पपड़ी निकलना
  2. नाक का बंद होना
  3. सिरदर्द या आंखों में दर्द
  4. आंखों के आसपास सूजन आना, धूंधला दिखना, आंखे लाल होना, आंखों की रोशनी जाना, आंख खोलने और बंद करने में परेशानी महसूस करना
  5. चेहरा सुन्न हो जाना, चेहरे में झुरझुरी महसूस करना
  6. मुंह खोलने या किसी चीज को चबाने में परेशानी होना

AIIMS के दिशान निर्देशों के अनुसार ब्लैक फंगस के लक्ष्ण जांचने के लिए लगातार अपने चेहरे का निरीक्षण करते रहें और देखते रहें कि चेहरे पर कोई सूजन (खासकर नाक, आंख या गाल पर) तो नहीं है या फिर किसी भाग को छूने पर दर्द हो रहा हो। इसके अलावा अगर दांत गिर रहे हों या मुंह के अंदर सूजन तथा काला भाग दिखे तो सतर्क रहें। 

ब्लैक फंगस होने का शक हो तो क्या करें
  1. ब्लैक फंगस की जांच के बाद कुछ भी शक हो तो तुरंत ENT डॉक्टर से संपर्क करें
  2. डॉक्टर की सलाह के अनुसार लगातार उपचार करवाएं
  3. ब्लड सुगर को कंट्रोल में रखने का पूसा प्रयास करें
  4. किसी अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित हों तो उनकी दवाई का लगातार सेवन करते रहें
  5. अपने आप किसी भी तरह की दवा का सेवन न करें
  6. अगर डाक्टर सलाह दे तो MRI या CT स्कैन करवाएं

ऐसे कोरोना मरीज जिनका शुगर कंट्रोल नहीं रहता, कैंसर का भी उपचार करा रहे हों, अन्य किसी रोग के लिए स्टेरॉयड या एंटीबायोटिक दवा का ज्यादा मात्रा में सेवन कर रहे हों या फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों, उन्हें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा रहता है। 

Image Source : AIIMSब्लैक फंगस की पहचान और उपचार को लेकर AIIMS ने दिशा निर्देश जारी किए हैं

Latest India News