A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जानिए कैसे IRCTC के जरिए स्पेशल ट्रेन में बुक करना है टिकट

जानिए कैसे IRCTC के जरिए स्पेशल ट्रेन में बुक करना है टिकट

ट्रेनों में सीट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही बुक की जा सकेगी। आइए आपको बताते हैं स्पेशल ट्रेन में कैसे बुक करनी है टिकट।

Train- India TV Hindi Image Source : AP Representational Image

नई दिल्ली. 12 मई से रेलवे आंशिक रुप से ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है। शुरुआत में चुनिंदा ट्रेनें ही चलाई जाएंगी। ये ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी और रेलवे स्टेशन पर सिर्फ उन्हीं लोगों को एंट्री मिलगी जिनका ट्रेन में टिकट बुक होगा। इन ट्रेनों में सीट सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही बुक की जा सकेगी। टिकट सोमवार शाम 4 बजे से बुक किए जा सकेंगे। आइए आपको बताते हैं स्पेशल ट्रेन में कैसे बुक करनी है टिकट।

1. सबसे पहले https://www.irctc.co.in
2. अगर IRCTC पर आपका लॉगिन अकाउंट नहीं है तो बना लें
3. Book Your Ticket पर जाएं, जिस तारीख को जिन स्टेशनों के बीच यात्रा करनी है भरें
4. ट्रेनें खोजें
5. Seat Availability के अनुसार ट्रेन सेलेक्ट करें
6. पेमेंट करें 

इसके बाद टिकट से संबंधित सारी जानकारी आपको एसएमएस और मेल पर IRCTC के द्वारा भेज दी जाएगी।

इन बातों का रखें ख्याल

सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी। टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा। यात्रियों को चेहरे पर मास्क लगाना अनिवार्य होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल बीमारी के लक्षण न होने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।

Latest India News