नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की आज हुई बैठक में कांग्रेस पार्टी के अंदर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर मची कलह खुलकर सामने आ गई है। इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने वाले नेताओं को कहा कि इतनी बड़ी गलती आप लोगों से कैसे हो गई। सूत्रों के मुताबिक अहमद पटेल ने चिट्ठी लिखने वालों को कहा कि आप लोग पार्टी के अंदर बहुत वरिष्ठ हैं फिर भी इतनी बड़ी गलती कैसे कर बैठे।
इंडिया टीवी को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चिट्ठी लिखने वाले कुछ नेताओं ने अहमद पटेल को जवाब भी दिया, सूत्रों के मुताबिक पार्टी नेता मुकुल वासनिक ने कहा कि चिट्ठी की वजह से पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा पर सवाल उठाना ठीक नहीं है क्योंकि वे कितने सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं। इस बीच सूत्रों से यह भी पता चला है कि वरिष्ठ पार्टी नेता पी चिदंबरम ने पार्टी का वर्चुअल सेशन बुलाए जाने की मांग की है।