A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सामने आई हनीप्रीत की एक और पहचान, इससे ही करती थी फेसबुक ऑपरेट

सामने आई हनीप्रीत की एक और पहचान, इससे ही करती थी फेसबुक ऑपरेट

पुलिस साइबर एक्सपर्ट से ये जांच करवाने में लगी है कि छिपने के दौरान हनीप्रीत ने फेसबुक ऑपरेट करने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने और इंटरनेट ऑपरेट करने के लिए गुरलीन इंसा के नाम से मोबाइल सिम लेकर पुलिस को धोखा देने की कोशिश तो नहीं की है।

baba-and-honey- India TV Hindi baba-and-honey

नई दिल्ली: बलात्कार के आरोप में जेल की हवा खा रहे गुरमीत राम रहीम की कथित मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। अब हनीप्रीत का एक तीसरा नाम भी सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि गुरमीत राम रहीम की गोद लेने से पहले हनीप्रीत का नाम प्रियंका तनेजा था लेकिन राम रहीम ने उसे गोद लेकर उसका नाम हनीप्रीत इंसा कर दिया। अब एक और नाम गुरलीन इंसा सामने आया है, जिस पर हनीप्रीत एक मोबाइल सिम प्रयोग कर रही थी। हरियाणा पुलिस की एसआइटी हनीप्रीत के इस नाम की सच्चाई की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें; हनीप्रीत के 15 मोबाइल और 30 राज़दार, राम रहीम के कौन-कौन से राज खोले?

दरअसल इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए ) मुंबई की ओर से हनीप्रीत की सदस्यता खत्म हो गई है। इस सर्टिफिकेट में हनीप्रीत ने जो अपना नंबर दर्ज किया था वह गुरलीन इंसा के नाम से था। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत ने गुरलीन के नाम से एक फेसबुक आईडी भी बनाई थी। लेकिन इसकी कई जानकारियों को डिलीट कर दिया गया।

पुलिस साइबर एक्सपर्ट से ये जांच करवाने में लगी है कि छिपने के दौरान हनीप्रीत ने फेसबुक ऑपरेट करने के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने और इंटरनेट ऑपरेट करने के लिए गुरलीन इंसा के नाम से मोबाइल सिम लेकर पुलिस को धोखा देने की कोशिश तो नहीं की है।

जब इस नंबर को ट्रू कॉलर से डायल किया गया तो इस पर जीआइ, पानीपत लिखा आया। साइबर विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है कि इस नंबर के जरिये नाम बदलकर वह फेसबुक ऑपरेट करती हो। साथ ही यह भी हो सकता है कि हनीप्रीत का यह नंबर जिस किसी के भी पते पर था, उसने जीआइ के नाम से सेव किया हो।

Latest India News