नई दिल्ली। यूरोप और खासकर ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए रूप Coronavirus Strain के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गृह मंत्रालय ने लंदन और ब्रिटेन से आए यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने पिछले 1 महीने यानि 25 नवंबर के बाद यूके से भारत आए सभी यात्रियों की पहचान कर उनपर नजर रखने की बात कही है और जरूरत पड़ने पर कोरोना टेस्ट के लिए कहा गया है।
नई गाइडलाइंस में गृह मंत्रालय ने कहा है कि लंदन की फ्लाइट से भारत पहुंचे जो लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं उनके संपर्क में आए सभी लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा और आईसीएमआर की गाइडलाइंस के तहत उनके टेस्ट होंगे और देखरेख की जाएगी। जो लोग टेस्ट में पॉजिटिव मिले हैं और मिलेंगे उन्हें भी संस्थागत क्वारंटेन किया जाएगा और उनके सैंपल आगे जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजे जाएंगे।
टेस्ट के बाद जो यात्री निगेटिव पाए जाएंगे उन्हें नियमों के तहत अपने-अपने घरों में क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई है। सभी यात्रियों का पता राज्य सरकारों के साथ साझा किया जाएगा।
Latest India News