नयी दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अमृतसर स्थित एक संगठन को स्वर्ण मंदिर के श्रद्धालुओं को नि:शुल्क भोजन और अन्य सुविधाएं प्रदान करने के लिये बुधवार को विदेशी फंड लेने की अनुमति दे दी। सरकारी सूत्रों ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहेब श्री दरबार साहेब पंजाब एसोसिएशन को विदेशी चंदा (नियमन) अधिनियम, 2010 तहत पंजीकरण दिया गया है। संगठन को मिला एफसीआरए पंजीकरण पांच वर्ष के लिये वैध रहेगा। स्वर्ण मंदिर में लंगर सेवा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा प्रदान की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार सचखंड श्री हरमंदिर साहेब श्री दरबार साहेब पंजाब एसोसिएशन ने 27 मई को पंजीकरण के लिये आवेदन किया था। यह संगठन पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के श्रद्धालुओं की सेवा में लंगर चला रहा है। साल 1925 में स्थापित किया गया यह संगठन अब तक देश के भीतर ही दान ले रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एफसीआरएफ पंजीकरण प्रदान किये जाने के बाद अब संगठन विदेशी सहयोग भी ले सकता है।
Latest India News