A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किया तलब, मंदिर में तोड़फोड़ मामले में लगाई फटकार

अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किया तलब, मंदिर में तोड़फोड़ मामले में लगाई फटकार

गृह मंत्री अमित शाह ने पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को तलब किया और फटकार लगाई है

Home Minister Amit Shah summoned Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik - India TV Hindi Image Source : AMIT SHAH Home Minister Amit Shah summoned Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik over Chandni Chowk Temple Issue

नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में मंदिर में हुई तोड़फोड़ के मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया और फटकार लगाई है। इस मामले में पार्किंग विवाद के बाद दो समुदायों में झगड़ा हो गया था और एक समुदाय विषेश के लोगों ने 100 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ की थी। इस मामले में अबतक 3 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जिनमें एक नाबालिक भी है। 

गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने बताया कि उन्होंने मंदिर में हुई तोड़फोड़ और दंगे को लेकर पूरी रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंप दी है। संसद परिसर में पुलिस कमिश्नर ने संवाददाताओं को बताया कि मामला अब नियंत्रण में है।

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दिन में इलाके का दौरा किया और मंदिर में तोड़-फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की। विहिप की दिल्ली इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से मुलाकात की और दिल्ली के हौज काजी इलाके में मंदिर में तोड़-फोड़ में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने पटनायक को यह भी बताया कि इस घटना के पीछे कोई ‘‘बड़ी साजिश’’ हो सकती है क्योंकि एक स्कूटर खड़ा करने को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि मंदिर में तोड़-फोड़ की गई।

 

Latest India News