पटना: पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के रहवासियों ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के पुतलों को इस होली पर जलाने के लिए सड़क पर लगाया है।
पटना के कदमकुआं के नवल किशोर रोड स्थित एक सड़क पर लकड़ी और टहनियों के विशाल ढेर के ऊपर ये पुतले लगाए गए हैं और आज रात 'होलिका दहन' पर इन पुतलों को जलाया जाएगा। सड़क किनारे पर लगी दुकानों में रंग, पिचकारी और फैंसी मास्क बेचे जा रहे हैं जबकि सड़क के किनारे एक बिजली के खंभे पर बंदूक ली हुई जवान की छवि लगाई गई है।
इस क्षेत्र के लोगों ने इस भावना के साथ इन पुतलों को लगाया है कि पाकिस्तानी धरती से प्रायोजित आतंकी गतिविधियों को भारत और यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्थानीय दुकानदार ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘‘पुतलों के चेहरे पर दोनों आतंकवादियों का चित्र लगाया जाएगा।’’
Latest India News