दिल्ली: NSCN (नैशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड) और भारत सरकार के बीच शांति समझौता हो गया है। पीएम मोदी ने इस समझौते को ऐतिहासिक करार दिया है। भारत और एनएससीएन के बीच 6 दशक के बाद यह ऐतिहासिक समझौता हुआ है। आज के समझौते के साथ एनएससीएन मुख्य धारा में शामिल हो गई है। भारत के प्रधानमंत्री ने इसे एक नए युग के शुरुआत बताते हुए कहा कि अगर आज महात्मा गांधी होते तो बहुत खुश होते हैं। इस समझौते के साथ नागालैंड में शांति के एक नए दौर की शुरुआत होने की उम्मीद की जा रही है।
क्या है NSCN (im)
यह नागालैंड का अलगाववादी संघठन है। इसाक मुइवा इस अलगाववादी संगठन के नेता है। भारत के साथ आज एनएससीएन के ऐतिहासिक समझौते की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा आज है NSCN (im) ने जो किया है उससे नागालैंड के लोगों के बेहतर भविष्य का एक नया रास्ता खुला है। इस बात के लिए एनएससीएन और नागालैंड के लोगों की सराहना करनी चाहिए।
नागालैंड के ग्रासरुट लोकतंत्र की तारीफ की
प्रधानमंत्री मोदी ने नागालैंड के ग्रासरुट लोकतंत्र की तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश को इससे सबक सीखना चाहिए।
Latest India News