A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रामपाल के खिलाफ आज आएगा कोर्ट का फैसला, सुरक्षा के लिए 2 हजार जवान किए गए तैनात

रामपाल के खिलाफ आज आएगा कोर्ट का फैसला, सुरक्षा के लिए 2 हजार जवान किए गए तैनात

सतलोक आश्रम प्रकरण में हिसार कोर्ट आज रामपाल पर फैसला सुनाएगी। इसके चलते खुफिया तंत्र ने अलर्ट जारी करते हुए आरोपी रामपाल के 15 हजार समर्थकों के हिसार पहुंचने का अंदेशा जताया है।

<p>Hisar court will deliver the verdict in Sant Rampal...- India TV Hindi Hisar court will deliver the verdict in Sant Rampal Satlok Ashram case

हिसार: सतलोक आश्रम प्रकरण में हिसार कोर्ट आज रामपाल पर फैसला सुनाएगी। इसके चलते खुफिया तंत्र ने अलर्ट जारी करते हुए आरोपी रामपाल के 15 हजार समर्थकों के हिसार पहुंचने का अंदेशा जताया है। इसके चलते पुलिस ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। हिसार उपायुक्त ने हिसार में धारा 144 लगाने के आदेश दिए हैं। किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन पूरे अलर्ट पर हैं।

खुफिया तंत्र ने अलर्ट जारी किया है कि रामपाल समर्थक ज्यादातर दिल्ली और जयपुर ट्रेन में सवार होकर हिसार रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखने को हिसार पुलिस ने जिले में 48 एंट्री-एक्जिट प्वाइंट पर नाके लगाए हैं। शहर में सुरक्षा का जिम्मा बाहरी जिलों के पुलिस अफसरों को सौंपा है, जो प्रमुख स्थानों पर तैनात रहेंगे। एसटीएफ इंचार्ज डीआईजी बी सतीश बालन को शहर में लगने वाली फोर्स में शामिल करीब 2000 जवानों को तैनात करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके अलावा हिसार प्रशासन ने हिसार में फ्लैग मार्च भी निकाला। फ्लैग मार्च हिसार के लघुसचिवालय से हिसार के मुख्य बाजार होते हुए मिल गेट, जिंदल चौक, डाबड़ा चौक समेत कई जगहों पर निकाला गया। कोर्ट और कचहरी परिसर पूरी तरह से सील रहेगा। यहां पर किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा।

Latest India News