A
Hindi News भारत राष्ट्रीय LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

LIVE: पढ़िए अभी तक की बड़ी खबरें और रहिए हर वक्त अपडेट

Breaking News in Hindi: इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं ।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं।

हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं। इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं।आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।

Latest India News

Live updates : Breaking News 25 July

  • 11:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    महाराष्ट्र: सांगली के मेयर दिग्विजय सूर्यवंशी ने सांगली में बाढ़ प्रभावित इलाके का जायज़ा लिया। सांगली के मेयर दिग्विजय सूर्यवंशी ने कहा, "यहां अभी 6 इंच पानी कम हुआ है। बचाव अभियान चल रहा है अभी तक यहां से 300 लोगों को बचाया गया और 1 शव बरामद हुआ है।"

  • 11:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    मंदसौर के खकराई गांव में 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। 3 दिन पहले एक दुकान से शराब खरीदी गई। शराब के सेवन से उनकी तबीयत ख़राब हो गई। जांच की जा रही है कि शराब जहरीली थी या कोई अन्य कारण था। जिसके पास से शराब खरीदी गई वो अभी फरार है: एसपी सिद्धार्थ चौधरी

  • 11:03 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    उत्तर प्रदेश: अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का सरप्राइज़ इंस्पेक्शन किया। अवनीश अवस्थी ने कहा, "मुख्यमंत्री ने मुझे आदेश दिया है कि एक्सप्रेसवे का काम जल्दी पूरा किया जाए। हमारी कोशिश है कि अगस्त में इसका मुख्य काम पूरा हो जाए।"

  • 8:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    कार चोरों से संबंधित मामलों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उसी के संबंध में 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है, ये चोरों से गाड़ियां लेकर नए तरीके से डिटेल डालकर यहां से काफी दूर बेच देते थे। नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में इन गाड़ियों की सप्लाई हो रही थी: रणविजय सिंह, ADCP नोएडा

  • 8:51 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ''अड़चन पैदा करने वालों'' को हटाया, असम और पूर्वोत्तर को शांति और विकास के पथ पर ले गए।

  • 8:43 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राष्ट्रपति कोविंद ने हिमाचल प्रदेश भूस्खलन घटना पर दुख जताया

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से कई लोगों के मरने की खबर से वह काफी दुखी हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। पुलिस के मुताबिक 11 लोगों को लेकर जा रहे एक टेंपो ट्रैवलर पर भारी पत्थर गिर गए जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। उन्होंने बताया कि किन्नौर जिले में एक अन्य भूस्खलन में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन में कई लोगों के मरने की खबर से काफी दुखी हूं। मृतकों के परिजन से गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और कामना करता हूं कि घायल लोग जल्द स्वस्थ हो जाएं।’’ 

  • 8:42 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज़ादी के 75 साल जब पूरे होंगे उसके पहले हम बोडा लैंड को किए हुए सारे वादे समाप्त कर बोडो लैंड की जनता का आर्शीवाद लेंगे। पीएम मोदी के समय में बोडो लैंड का समझौता हुआ उसमें हमने 90 % बोडो लैंड समझौते की सारी धाराएं समाप्त कर दी: असम के गुवाहाटी में केंद्रीय अमित शाह

  • 8:41 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    आज किन्नौर में भूस्खलन के दुख हादसे में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और 3 लोग घायल हुए हैं। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों के इलाज़ के लिए हर तरह की संभव मदद की जाएगी: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

  • 8:37 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    इस बार की कांवड़ यात्रा को कोविड के चलते प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद आज हर की पौड़ी पर कुछ लोगों द्वारा नियम तोड़ने का प्रयास किया गया। 14 लोगों को पकड़कर आपदा अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया, इन्हें क्वारंटाइन किया गया है: अभय प्रताप सिंह, सीओ सिटी हरिद्वार

  • 4:19 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    जम्मू-कश्मीर: कुलगाम ज़िले के खुदवानी इलाके में आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल से एके-47 राइफल छीन ली।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    यहां समाज के सभी वर्गों के साथ मेरी मुलाकात रही है। बाढ़ के कारण जो त्रासदी हुई है, उससे काफी नुकसान गोवा की जनता को हुआ है। बाढ़ में बचाव अभियान पर प्रमोद सावंत के साथ विस्तार में मेरी बात हुई है: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, पणजी में

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज दर्शननगर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    बारिश ना होने की वजह से आज हम ठीक से काम कर पा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और ग्राम सरपंचों ने हमें उन इलाकों के बारे में बताया जिस जगह पर घर थे, अब हम उन जगहों पर टीम को लगा कर शवों को निकालने का काम कर रहे हैं: एनडीआरफ इंस्पेक्टर राजेश, महाराष्ट्र के तलिये गांव में भूस्खलन पर

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    लद्दाख: कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले द्रास में लोगों ने कारगिल में जान गंवाने वाले जवानों को याद किया। मेजर जनरल रविंद्रा सिंह(कारगिल यु्द्ध के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल) ने बताया, "कारगिल युद्ध के दौरान जिन पोस्टों पर लड़ाई हुई थी अब हम उन पोस्टों को छोड़कर नीचे नहीं आते हैं।"

  • 4:18 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    16 ज़िलों में कोई भी सरकारी या निजी मेडिकल कॉलेज नहीं है। इसके लिए हम एक नीति लेकर आ रहे हैं जिसमें सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगा: अयोध्या में योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री

  • 4:17 PM (IST) Posted by Gaurav Shukla

    राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 45.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास अभी वैक्सीन की 3.29 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय

  • 1:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    छह बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकॉम ने 51 किग्रा फ्लाइवेट वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में डोमेनिका गणराज्य की मिगुएलिना हर्नांडिज गार्सिया को आसानी से 4 - 1 से शिकस्त दी। 

  • 1:06 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संभल में 22 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या

    संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने रविवार को बताया कि हयातनगर थाना क्षेत्र के मूसापुर में कल देर रात मेहराज (22) का शव खेत से बरामद हुआ। उसके शरीर पर चाकू से वार किए जाने के निशान थे। उन्‍होंने बताया कि जांच में पता चला कि युवक की हत्या उसके फुफेरे भाई नदीम एवं फुफेरे बहनोई जुनैद ने पैसे के लेनदेन से जुड़े आपसी विवाद के चलते की है। 

  • 11:33 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरा बचपन जहाँ गुजरा, वहाँ पानी की हमेशा से किल्लत रहती थी| हम लोग बारिश के लिए तरसते थे और इसलिए पानी की एक-एक बूँद बचाना हमारे संस्कारों का हिस्सा रहा है| अब “जन भागीदारी से जल संरक्षण” इस मंत्र ने वहाँ की तस्वीर बदल दी है|"

    "पानी की एक-एक बूँद को बचाना, पानी की किसी भी प्रकार की बर्बादी को रोकना यह हमारी जीवन शैली का एक सहज हिस्सा बन जाना चाहिए| हमारे परिवारों की ऐसी परंपरा बन जानी चाहिए, जिससे हर एक सदस्य को गर्व हो|"
    - पीएम

  • 11:32 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियों, कुछ दिन पहले एक बहुत ही interesting और बहुत ही emotional event हुआ, जिससे भारत-जॉर्जिया मैत्री को नई मजबूती मिली|"

    "इस समारोह में भारत ने सेंट क्वीन केटेवान (Saint Queen Ketevan) के होली रेलिक (Holy Relic) यानि उनके पवित्र स्मृति चिन्ह जॉर्जिया की सरकार और वहाँ की जनता को सौंपा, इसके लिए हमारे विदेश मंत्री स्वयं वहाँ गए थे|"

    "बहुत ही भावुक माहौल में हुए इस समारोह में, जॉर्जिया के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अनेक धर्म गुरु, और बड़ी संख्या में जॉर्जिया के लोग, उपस्थित थे | इस कार्यकम में भारत की प्रशंसा में जो शब्द कहे गए, वो बहुत ही यादगार हैं|"

    "इस एक समारोह ने दोनों देशों के साथ ही, गोवा और जॉर्जिया के बीच के संबंधों को भी और प्रगाढ़ कर दिया है| ऐसा इसलिए, क्योंकि सेंट क्वीन केटेवान (Saint Queen Ketevan) के ये पवित्र अवशेष 2005 में गोवा के Saint Augustine Church  से मिले थे|"

    "साथियों, आपके मन में सवाल होगा कि ये सब क्या है, ये कब और कैसे हुआ? दरअसल, ये आज से चार सौ- पांच सौ साल पहले की बात है| क्वीन केटेवान जॉर्जिया के राजपरिवार की बेटी थीं| दस साल के कारावास के बाद 1624 में  वो शहीद हो गई थीं|"

    "एक प्राचीन पुर्तगाली दस्तावेज के मुताबिक Saint Queen Ketevan की अस्थियों को Old Goa के Saint Augustine Convent  में रखा गया था| लेकिन, लंबे समय तक यह माना जाता रहा कि गोवा में दफनाए गए उनके अवशेष 1930 के भूकंप में गायब हो गए थे|"

    "भारत सरकार और जॉर्जिया के इतिहासकारों, Researchers, Archaeologists और जॉर्जियन चर्च के दशकों के अथक प्रयासों के बाद 2005 में उन पवित्र अवशेषों को खोजने में सफलता मिली थी| यह विषय जॉर्जिया के लोगों के लिए बहुत ही भावनात्मक है|"

    "इसीलिए उनके Historical, Religious और Spiritual sentiments को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने इन अवशेषों का एक अंश जॉर्जिया के लोगों को भेंट में देने का निर्णय लिया|"
    -PM

     

  • 11:28 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जैसे बापू के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चला था, वैसे ही आज हर देशवासी को भारत जोड़ो आंदोलन का नेतृत्व करना है। ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपना काम ऐसे करें जो विविधताओं से हमारे भारत को जोड़ने में मददगार हो: प्रधानमंत्री

  • 11:27 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "राधिका कून्नूर में एक Cafe चलाती हैं| उन्होंने अपने Cafe के साथियों से AmbuRx के लिए fund जुटाया| नीलगिरी पहाड़ियों पर आज 6 AmbuRx सेवारत हैं और दूरदराज़ के हिस्सों में emergency के समय मरीजों के काम आ रही हैं|"

    "एम्बुरेक्स में Stretcher, Oxygen Cylinder, First Aid Box जैसी कई चीजों की व्यवस्था है|"

    -PM

  • 11:24 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "एक ओर banana fibre से products बनाये जा रहे हैं  वहीं दूसरी तरफ केले के आटे से डोसा और गुलाब जामुन जैसे स्वादिष्ट व्यंजन भी बन रहे हैं| कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ और दक्षिण कन्नड़ जिलों में महिलाएं यह अनूठा कार्य कर रही हैं|"

    - पीएम

  • 11:23 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "खेती में innovation हो रहे हैं तो खेती के by products में भी creativity  देखने को मिल रही है| साथियों, मुझे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किए गए एक प्रयास के बारे में भी पता चला है|"

    "लखीमपुर खीरी में सैकड़ों एकड़ जमीन पर केले की खेती होती है| केले की फसल के बाद आम तौर पर किसानों को इसके तने को फेंकने के लिए अलग से खर्च करना पड़ता था|"

    "अब उनके ये पैसे भी बच जाते है यानि आम के आम, गुठलियों के दाम ये कहावत यहाँ बिल्कुल सटीक बैठती है|"

    -PM

  • 11:22 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "त्रिपुरा के उनाकोटी (Unakoti) के ऐसे ही 32 साल के मेरे युवा साथी हैं बिक्रमजीत चकमा| उन्होंने बेर की खेती की शुरुआत कर काफ़ी मुनाफ़ा भी कमाया है और अब वो लोगों को बेर की खेती करने के लिए प्रेरित भी कर रहे है|"

    "राज्य सरकार भी ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे आई है| सरकार द्वारा इसके लिए कई विशेष nursery बनाई गई हैं ताकि बेर की खेती से जुड़े लोगों की मांग पूरी की जा सके|"

    -PM

  • 11:20 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "साथियों, हमारे आदिवासी समुदाय में, बेर बहुत लोकप्रिय रहा है| आदिवासी समुदायों के लोग हमेशा से बेर की खेती करते रहे हैं| लेकिन COVID-19 महामारी के बाद इसकी खेती विशेष रूप से बढ़ती जा रही है|"
    - पीएम

  • 11:20 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मणिपुर में सेब की खेती

    "अब जैसे कि अगर मैं आपसे पूछूँ कि वो कौन से राज्य हैं, जिन्हें आप सेब, Apple के साथ जोडेंगे ? तो जाहिर है कि आपके मन में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड का नाम आएगा|"

    "पर अगर मैं कहूँ कि इस list में आप मणिपुर को भी जोड़ दीजिये तो शायद आप आश्चर्य से भर जाएंगे| कुछ नया करने के जज़्बे से भरे युवाओं ने मणिपुर में ये कारनामा कर दिखाया है|"
    -PM

  • 11:19 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "मेरे प्यारे देशवासियो, आपने अंग्रेजी की एक कहावत सुनी होगी – “To Learn is to Grow” यानि सीखना ही आगे बढ़ना है| जब हम कुछ नया सीखते हैं, तो हमारे लिए प्रगति के नए-नए रास्ते खुद-ब-खुद खुल जाते हैं|"
    - पीएम

  • 11:18 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "Chennai में, America और Finland की technologies, Pre-Cast Concrete System का उपयोग किया जा रहा है| इससे मकान जल्दी भी बनेंगे और लागत भी कम आएगी|"
    - पीएम

  • 11:17 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "कुछ समय पहले हमने दुनियाभर की ऐसी innovative companies को आमंत्रित करने के लिए एक Global Housing Technology Challenge launch किया था| ये देश में अपनी तरह का अलग तरह का अनोखा प्रयास है, इसलिए हमने इन्हें Light House Projects का नाम दिया|
    -PM

  • 11:15 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "‘मन की बात’ में आप कई तरह के Ideas भेजते हैं| हम सभी पर तो नहीं चर्चा कर पाते हैं, लेकिन उनमें से बहुत से Ideas को मैं सम्बंधित विभागों को जरुर भेजता हूँ ताकि उन पर आगे काम किया जा सके|"

    "#MannKiBaat एक ऐसा माध्यम है जहाँ सकारात्मकता है – संवेदनशीलता है| ‘मन की बात’ में हम positive बातें करते हैं, इसका Character collective है|"

    -PM

  • 11:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    ‘भारत जोड़ो आंदोलन’

    "साथियों, बात जब आज़ादी के आंदोलन और खादी की हो तो पूज्य बापू का स्मरण होना स्वाभाविक है – जैसे, बापू के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ चला था, वैसे ही, आज हर देशवासी को ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ का नेतृत्व करना है|"
    - पीएम

  • 11:13 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    पीएम श्री नरेन्द्र मोदी का एक आग्रह

  • 11:12 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    खादी खरीदना एक तरह से जन-सेवा भी है, देश-सेवा भी है!
    - PM

  • 11:11 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "आपने देखा होगा, साल 2014 के बाद से ही ‘मन की बात’ में हम अक्सर खादी की बात करते हैं| ये आपका ही प्रयास है, कि, आज देश में खादी की बिक्री कई गुना बढ़ गई है|"

    "आप, स्वयं कुछ-न-कुछ खरीदें, और अपनी बात दूसरों को भी बताएं, और, जब हम आज़ादी के 75 साल मना रहे हैं, तब तो, इतना करना हमारी ज़िम्मेवारी बनती ही है भाइयो|"

    - PM

  • 11:10 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "7 अगस्त को आने वाला National Handloom Day, एक ऐसा अवसर है जब हम प्रयास पूर्वक भी ये काम कर सकते हैं| National Handloom Day के साथ बहुत ऐतिहासिक पृष्ठभूमि जुड़ी हुई है | इसी दिन, 1905 में, स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी|"

    साथियो, हमारे देश के ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में, Handloom, कमाई का बहुत बड़ा साधन है| ये ऐसा क्षेत्र है जिससे लाखों महिलाएं, लाखों बुनकर, लाखों शिल्पी जुड़े हुए हैं| आपके छोटे-छोटे प्रयास, बुनकरों में एक नई उम्मीद जगाएँगे|"

    -PM

  • 11:09 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "रोज के कामकाज करते हुए भी हम राष्ट्र निर्माण कर सकते हैं, जैसे, Vocal for Local. हमारे देश के स्थानीय उद्यमियों, आर्टिस्टों, शिल्पकारों, बुनकरों को support करना, हमारे सहज स्वभाव में होना चाहिए|"

    "हमें देश के लिए जीना है, देश के लिए काम करना है, और इसमें, छोटे- छोटे प्रयास भी बड़े नतीजे ला देते हैं|"
    - पीएम

  • 11:08 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "अमृत महोत्सव किसी सरकार का कार्यक्रम नहीं, किसी राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं, यह कोटि-कोटि भारतवासियों का कार्यक्रम है|"

    "हर स्वतंत्र और कृतज्ञ भारतीय का अपने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन है और इस महोत्सव की मूल भावना का विस्तार तो बहुत विशाल है - ये भावना है, अपने स्वाधीनता सेनानियों के मार्ग पर चलना, उनके सपनों का देश बनाना|"

    - PM

  • 11:06 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    इस बार 15 अगस्त को होने जा रहा है, एक अनोखा प्रयास...

    ऐसा ही एक आयोजन इस बार 15 अगस्त को होने जा रहा है, ये एक प्रयास है - राष्ट्रगान से जुड़ा हुआ| सांस्कृतिक मंत्रालय की कोशिश है कि इस दिन ज्यादा-से-ज्यादा भारतवासी मिलकर राष्ट्रगान गाएँ|"
    - पीएम

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 11:05 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "Social Media पर Olympics खिलाड़ियों के support के लिए हमारा Victory Punch Campaign अब शुरू हो चुका है| आप भी अपनी टीम के साथ अपना Victory Punch share करिए India के लिए cheer करिए|"
    - पीएम

  • 11:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "इस बार ये गौरवशाली दिवस भी ‘अमृत महोत्सव’ के बीच में मनाया जाएगा| 
    इसलिए, ये, और भी खास हो जाता है| 
    मैं चाहूँगा कि आप कारगिल की रोमांचित कर देने वाली गाथा जरुर पढ़ें, कारगिल के वीरों को हम सब नमन 
    करें|"
    - पीएम

  • 11:04 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    "कल, यानि, 26 जुलाई को ‘कारगिल विजय दिवस’ भी है| 
    कारगिल का युद्ध, भारत की सेनाओं के शौर्य और संयम का ऐसा प्रतीक है, जिसे, पूरी दुनिया ने देखा है|"

    -PM

  • 11:02 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

  • 9:42 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सानिया और अंकिता की जोड़ी पहले दौर में हारी

    भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी रविवार को तोक्यो ओलंपिक महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई। सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6.0 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी।

  • 7:43 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    PM आज 'मन की बात' के जरिए देशवासियों की संबोधित करेंगे

  • 7:39 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    PV सिंधु ने जीता पहला मैच

    भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 21-7, 21-10 से अपना मैच जीता

  • 7:38 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    श्रावण मास के लिए तैयार मथुरा का द्वारकाधीश मंदिर, बिना मास्क के श्रद्धालुओं पर पाबंदी

    उत्तर प्रदेश के मथुरा का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर 25 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र महीने 'श्रावण' के लिए पूरी तरह तैयार है, जहां कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान विभिन्न धार्मिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि बिना मास्क पहने किसी भी भक्त को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।

  • 7:37 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारत के अर्जुन और अरविंद नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स के सेमीफाइनल में

    भारत के अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने तोक्यो ओलंपिक में पुरूषों की नौकायन लाइटवेट डबलस्कल्स स्पर्धा के रेपेशाज दौर में तीसरे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय जोड़ी ने 6 : 51 .36 का समय निकाला। अर्जुन बोअर की और अरविंद स्ट्रोकर की भूमिका में थे। शुरुआती 1000 मीटर तक चौथे स्थान पर चल रही इस जोड़ी ने बाद में रफ्तार पकड़कर तीसरा स्थान हासिल किया।

  • 7:36 AM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भारतीय निशानेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी, मनु और यशस्विनी फाइनल में जगह बनाने से चूकीं

    भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद माने जा रहे निशानेबाजों का लगातार दूसरे दिन खराब प्रदर्शन जारी रहा जब मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल तोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। दोनों का यह पहला ओलंपिक है और अपेक्षाओं के दबाव का आखिरी क्षणों में दोनों सामना नहीं कर सकी।