Hindi Breaking News Oct 10: जानें, देश-दुनिया से दिनभर के बड़े अपडेट्स के बारे में
Hindi Breaking News India: इंडिया टीवी हिंदी न्यूज पर पाएं राजनीति, चुनाव, खेल, मनोरंजन, बिजनेस, लाइफस्टाइल और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी देश-दुनिया की ताजा खबरें।
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।
इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए।
Updates and Breaking News of October 10:
07:00 PM: केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने भिलाई स्टील प्लांट विस्फोट मामले में मुआवजे का ऐलान करते हुए मृतकों के परिजनों को 30 लाख रुपए देने की घोषणा की।
06:37 PM: केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने भेलई स्टील प्लांट में पाइपलाइन विस्फोट में मारे गए लोगों के परिवार को 30 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की।
06:02 PM: चक्रवाती तूफान ‘तितली’ के कारण 11 और 12 अक्टूबर को सभी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र रहेंगे बंद: आदित्य प्रसाद पाधी, ओडिशा के मुख्य सचिव
05:49 PM: तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले में पुलिसकर्मी ने कथित रूप से अपनी प्रेमिका को गोली मारकर खुदखुशी की।
05:31 PM: तमिलनाडु: कोयमबेडु में चेन्नई मोफुसिल बस टर्मिनस का नाम बदलकर पुराची थालाईवर डॉ एमजीआर बस टर्मिनस
05:16 PM: चुनाव जीतना ये हमारे लिए किसी को परास्त करने का अहंकार नहीं है, हमारे लिए ये सेवा करने का एक अवसर है : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा।
04.56 PM: मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला: केंद्रीय जांच ब्यूरो की मुजफ्फरपुर में दो स्थानों पर चल रही है जांच।
04.48 PM: बॉम्बे हाईकोर्ट ने नेस वाडिया के खिलाफ प्रीति जिंटा छेड़छाड़ मामले को खारिज किया।
04.35 PM: गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अल्पेश ठाकोर से फोन पर बातचीत की।
04.20 PM: तितली तूफान के मद्देनजर हैदराबाद/विशाखापत्तनम को जाने वाली ट्रेनों को शाम 6.40 बजे के बाद दुवादा से गुजरने की अनुमति नहीं।
04.01 PM: सुप्रीम कोर्ट ने राजगीर और बक्सर में आम्रपाली ग्रुप के 2 संपत्तियों को भी सील करने का आदेश दिया।
03.58 PM: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, राजगीर और बिहार के बक्सर में आम्रपाली ग्रुप के 9 परिसरों को सील करने का आदेश दिया।
03.30 PM: बंगाल की खाड़ी पर बन रहे दबाव के कारण आए चक्रवाती तूफान ‘तितली’ ने बुधवार को बेहद प्रचंड रूप ले लिया और यह तट की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते ओडिशा सरकार ने पांच तटीय जिलों में लोगों से घरों को खाली कराना शुरू कर दिया है।
03.27 PM: केंद्र सरकार ने अडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को भारत का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया।
03.25 PM: सभी आरोप झूठे हैं। मुझे लगता है कि ऐसा आलोक नाथ की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। हम उनके (विंता नंदा के) खिलाफ मामला दाखिल करेंगे: आलोक नाथ के वकील
03.21 PM: मैं सभी लड़कियों और महिलाओं को संदेश देना चाहूंगी कि उनके साथ कुछ भी हो, उन्हें पुलिस के सामने शिकायत करनी चाहिए: सेक्शुअल हैरसमेंट के मुद्दे पर NCW चीफ रेखा शर्मा
03.10 PM: केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर को या तो (सेक्शुअल हैरसमेंट के) आरोपों पर संतोषजनक जवाब देना चाहिए या फिर इस्तीफा देना चाहिए। हम इस मामले में जांच की मांग करते हैं: जयपाल रेड्डी, कांग्रेस
02.35 PM: तूफान 'तितली' के कहर की चेतावनी के मद्देनजर ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने आज उच्च स्तरीय बैठक की
02.10 PM: चक्रवात ‘तितली’ बेहद प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ और ओडिशा-आंध्र प्रदेश तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है: मौसम विभाग
02.00 PM: तीरंदाज हरविंदर ने एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता
01.45 PM: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बेंगलुरु में 13 अक्टूबर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के कर्मचारियों से करेंगे मुलाकात
01.30 PM: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक और 18 अन्य को 2004 के ग्रेनेड अटैक मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई
01.00 PM: केन्या में एक बस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत
12.45 PM: तेलंगाना: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने महाराज अग्रसेन जयंती के मौके पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
12.30 PM: जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव: एक समय आतंकी रहे फारूक अहमद खान ने श्रीनगर में किया मतदान, फारूक बीजेपी की टिकट पर निकाय चुनाव लड़ रहे हैं
12.20 PM: पाकिस्तान: असीम मुनीर को इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) का नया डायरेक्टर जनरल नियुक्त किया गया
12.00 PM: नेपाल के बारा जिले के पिपारा सिमरा शहर में एक औद्योगिक हादसे में 5 भारतीय घायल: नेपाल पुलिस
11.40 AM: केरल: सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भगवान अय्यप्पा के भक्तों ने त्रिवेंद्रम में विरोध मार्च निकाला
11.00 AM: विकास बहल ने अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोत्वेन को उनके खिलाफ नोटिस भेजा है और उसमें उनके खिलाफ किये गये ट्वीट को वापस लेने और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा है
10.30 AM: केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रायबरेली में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रुपये तथा साधारण घायलों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया
10.00 AM: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के वसंत कुंज स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा
09.30 AM: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रायबरेली में ट्रेन के पटरी से उतरे जाने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवज़ा देने का ऐलान किया
09.15 AM: शेयरों में फिर उछाल, सेंसेक्स 193.74 अंक उठकर 34,493.21 पर, निफ्टी 30.60 अंक उछलकर 10,331.65 पर कर रहे हैं कारोबार
09.00 AM: कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त कोडागू जिले के लिए इन्फोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति ने 25 करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा की
08.30 AM: जम्मू-कश्मीर: नवरात्र के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
08.00 AM: आज पेट्रोल के दाम में कोई इज़ाफ़ा नहीं हुआ। हालांकि डीज़ल 26 पैसे महंगा हुआ है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 82.26 रुपये का और डीज़ल 74.35 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है
07.35 AM: रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतरीं, हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर
07.00 AM: दिल्ली के वसंत कुंज में ट्रिपल मर्डर, किशनगढ़ में रहने वाले मिथिलेश, उनकी पत्नी और बेटी की चाक़ू मारकर हत्या
06.30 AM: जम्मू कश्मीर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान आज, आतंकी हमले की आशंका, चप्पे-चप्पे पर जवान