नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बुधवार को कहा कि दुनिया में कहीं भी रह रहे हिंदुओं को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है। सरमा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश जिन समस्याओं का सामना कर रहा है, उनमें से ज्यादातर के लिए सिर्फ एक परिवार जिम्मेदार है।
सरमा ने कहा कि भारत हिंदुओं का है और यह उनका अपना प्राकृतिक घर है। यह (भारत) सनातन का और हिंदू सभ्यता का देश है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया में कहीं भी रह रहे प्रत्येक हिंदू को वहां समस्या होने पर भारत आने का अधिकार है।’’
भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के बीच एकजुटता बनाने की कोशिशों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्ष की संभावित नेता होने के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि जब एक नेता अपना चुनाव हार जाता है तो उसकी पार्टी भी चुनाव हार जाती है।
उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी के अपनी विधानसभा सीट हारने के बाद, मेरे अनुसार उनका राजनीतिक अस्तित्व समाप्त हो गया है।’’ उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव हार जाते तो कोई भी भाजपा की जीत के बारे में बात नहीं करता।
उन्होंने यह भी कहा कि भारत को और 20 साल प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की जरूरत है। सरमा ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर के लोग पहले की तुलना में अब शेष भारत के साथ कहीं अधिक सहज महसूस करते हैं।’’
Latest India News