हिमाचल प्रदेश। देवभूमि हिमाचल में देवी-देवताओं के मंदिर अभी बंद रहेंगे। सरकार ने मंदिर खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार (24 अगस्त) को कहा कि मंत्री को मंदिरों के नुमाइंदों से बातचीत करने को कहा है। फिलहाल, हिमाचल सरकार ने अभी मंदिर नहीं खोलने का फैसला किया है। कोरोना की वजह से श्रद्धालुओं के लिए फिलहाल मंदिर बंद रहेंगे। यानी श्रद्धालुओं को अभी ज्वालाजी, नैनादेवी, चामुंडा, चिंतपुर्णी और ब्रिजेश्वरी मंदिर में दर्शन के लिए इंतजार करना होगा। हिमाचल प्रदेश में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामले 5000 के ऊपर हो चुके हैं।
Latest India News