नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश सरकार ने अंशकालिक कर्मचारियों को लेकर सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने 31 मार्च और 31 सितंबर 2021 को सरकारी विभागों में 8 साल की निरंतर सेवा पूरी करने वाले पार्ट टाइम कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ नियमित करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने सोमवार को 8 साल सेवा पूरी कर चुके कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हिमाचल प्रदेश में राज्य सरकार के सभी पॉर्ट टाइम कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। बता दें कि, यह फैसला उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो पार्ट टाइम वर्कर के रूप में अपनी 8 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं।
शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांगड़ा में एक कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा, "हमारी तैयारियां होनी चाहिए क्योंकि कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। हमने कोविड के लिए बेडों की संख्या को बढ़ाया है।"
31 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार ने 'कोरोना कर्फ्यू' को 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है। कर्फ्यू मौजूदा नियमों के अनुसार लागू रहेगा। यह फैसला हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल ने सोमवार दोपहर को शिमला में बैठक में लिया गया। मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।
Latest India News