शिमला: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह को सीने में दर्द और बैचेनी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने रविवार को यह जानकारी दी। चंडीगढ़ पीजीआई के चिकित्सकों ने कहा कि वीरभद्र सिंह की हालत अब स्थिर हैं। उन्हें शनिवार शाम को यहां भर्ती कराया गया था।
पीजीआई के एडवांस्ड कार्डियक केयर के एक चिकित्सक ने कहा, "उन्हें गहन निगरानी में रखा गया है और उनके कुछ टेस्ट किए जा रहे हैं।" वीरभद्र सिंह को सीने में संक्रमण के उपचार के लिए अस्पताल में दो दिनों तक रहने के बाद यहां के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (आईजीएमसीएच) से शनिवार को छुट्टी दी गई थी।
वीरभद्र सिंह (84) ने बीते सप्ताह विधानसभा की कार्यवाही में भाग लिया था। उनकी पहले भी दो बार बाईपास सर्जरी हो चुकी है।
वीरभद्र सिंह के परिवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली जाने के दौरान शनिवार को रास्ते में सीने में दर्द व बैचेनी की शिकायत की थी कि जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Latest India News