शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऑफिस भी कोरोना की चपेट में आ गया है। सीएम ऑफिस में उप सचिव कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस घटना के चलते सीएम जयराम ठाकुर की आज 4 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कैंसिल करनी पड़ी। अब सीएम ऑफिस के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टेस्ट होगा।
बता दें कि सीएम जयराम फिलहाल ऑफिस से अपने सरकार आवास लौट आए हैं और अब वह क्वॉरंटीन होंगे। एहतियात के तौर पर आज शाम सीएम का कोरोना टेस्ट का सैंपल लिया जा सकता है। फिलहाल उनके सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।
वहीं, आपको बता दें कि मंडी में आज कोरोना के तीन और मामले सामने आए हैं। इसमें एक बीजेपी प्रवक्ता है जो मंडी शहर में पैलेस कॉलोनी के निवासी है। दूसरा बीजेपी का पदाधिकारी है। तीसरा कोरोना संक्रमित सरकारघाटल भांबला के गुड मझवाड़ी गांव के रहने वाले हैं।
Latest India News