हिमाचल प्रदेश: खाईं में गिरी बस, 30 के मौत की आशंका; 14 शव बरामद
बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। चालक और परिचालक सकुशल बताए जा रहे हैं। हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिये शिमला लाया जा रहा है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश में शिमला के रामपुर में यात्रियों से भरी एक बस सतलुज नदी में गिर गई। हादसे में 30 से ज्यादा लोगों के मौत की आशंका है। अब तक 14 शव बरामद हो चुके हैं। शुरुआती खबरों के मुताबिक बस सोलन से किन्नौर जा रही थी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम मौके पर पहुंच गए हैं। ये भी पढ़ें:दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। चालक और परिचालक सकुशल बताए जा रहे हैं। हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं जिनमें दो की हालत गंभीर है। घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिये शिमला लाया जा रहा है। अभी मृतकों की पहचान नहीं हुई है।
जानकारी के मुताबिक बस चालक आगे चल रही एक दूसरी बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान संतुलन बिगड़ गया और बस नीचे गहराई में जा गिरी। घटना सुबह 10 बजे की है। पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया। कई घायलों को बस से निकालकर खनेरी के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। मौके पर बचाव कार्य जारी है।