नयी दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने कोटखाई बलात्कार मामले में आज शिमला के पूर्व पुलिस अधीक्षक डी डब्ल्यू नेगी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या नौ हो गई है। सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर दो मामले दर्ज किए। पहला मामला 16 साल की लड़की से बलात्कार और हत्या तथा दूसरा मामला आरोपी सूरज सिंह की हिरासत में हुई मौत से जुड़ा है।
जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि सूरज सिंह की हिरासत में मौत मामले में नेगी को गिरफ्तार किया गया है। नेगी को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया जहां से उनको 20 नवंबर तक के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने सूरज की मौत मामले में अगस्त महीने में पुलिस महानिरीक्षक जेड एच जैदी सहित आठ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया था।
सूरज (29) नेपाली मजदूर था जिसे लड़की के साथ बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसी साल जुलाई में शिमला के कोटखाई इलाके में लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की सनसनीखेज घटना हुई थी। इस मामले में सूरज सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
Latest India News