चंडीगढ़: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा दोषी करार देने के बाद हुई हिंसा में नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदे की प्रॉपर्टी जब्त करके की जाएगी। आज हुई हिंसा में बड़े पैमाने पर पब्लिक प्रॉपर्टी को हुए नुकसान के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने यह आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि सरकार डेरा सच्चा सौदे की सारी प्रॉपर्टी जब्त करके हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई करे।
आपको बता दें कि पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी करार दिया है। उन्हें 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। राम रहीम को दोषी करार देने के बाद पहले उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और फिर उन्हें हेलिकॉप्टर से रोहतक जेल ले जाया गया है। राम रहीम को दोषी करार देने के फैसले के बाद उनके समर्थक बेकाबू हो गए। बड़े पैमाने पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। जगह-जगह आगजनी की गई। डेरा समर्थकों ने सैकड़ों गाड़ियों में आग लगा दी।
Latest India News