नई दिल्ली: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एजेंट के साथ चार आतंकियों के भारत में घुस आने की सूचना मिली है जिसके बाद राजस्थान-गुजरात सीमा के साथ साथ देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के सिरोही के पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा ने बताया कि ये आतंकवादी आईएसआई एजेंट के साथ अफगान पासपोर्ट के जरिए भारत में प्रवेश किए हैं।
बताया जा रहा है कि ये किसी भी वक्त आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हैं। इस बारे में पत्र जिले के सभी पुलिस स्टेशनों को भेजा जा चुका है। ये रिपोर्ट सामने आने के बाद राजस्थान और गुजरात बॉर्डर समेत देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस जानकारी के बाद से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट मोड में हैं।
पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है कि वह भीड़भाड़ वाले इलाकों, होटल, बस स्टेशन पर जांच अभियान चलाए। साथ ही पुलिस को यह भी निर्देश दिया गया है कि खास इलाकों में चेकप्वाइंट बनाए और हर संदिग्ध गाड़ी और व्यक्ति पर नजर रखे, साथ ही उनसे पूछताछ करें।
संदिग्ध वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रखी जा रही है और पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने को कहा गया है। गुजरात के इंटेलीजेंस ब्यूरो को गुजरात और उदयपुर, सिरोही में आतंकी मूवमेंट का इनपुट मिला था जिसके आधार पर गुजरात आईबी ने उदयपुर, सिरोही में भी अलर्ट जारी किया है।
Latest India News