A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेजर बड़ा या ब्रिगेडियर, समझिए सेना की पूरी hierarchy

मेजर बड़ा या ब्रिगेडियर, समझिए सेना की पूरी hierarchy

सूबेदार, ब्रिगेडियर, कर्नल और मेजर जैसे शब्द आपने भारतीय सेना के संबंध में जरूर सुने होंगे। लेकिन अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते है कि सेना में मेजर बड़ा होता है या ब्रिगेडियर। जानिए क्या है सेना की पूरी हैरारकी।

INDIAN ARMY- India TV Hindi INDIAN ARMY

नई दिल्ली: सूबेदार, ब्रिगेडियर, कर्नल और मेजर जैसे शब्द आपने भारतीय सेना के संबंध में जरूर सुने होंगे। लेकिन अक्सर लोग कन्फ्यूज रहते है कि सेना में मेजर बड़ा होता है या ब्रिगेडियर। सेना में छोटे स्तर से लेकर सर्वोच्च स्तर तक एक भारी भरकम हैरारकी (पदसोपान) होती है। आज हम अपनी खबर के जरिए सेना की हैरारकी के संबंध में आपकी उन तमाम उलझनों और कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे जो आम तौर पर अधिकांश लोगों को होती है। समझिए भारतीय सेना की पूरी हैरारकी क्या है।

1. पद का नाम- फील्ड मार्शल

नोट- यह सेना का सर्वोच्च पद होता है और यह अब तक सिर्फ दो लोगों को ही मिला है। सैम मानिक शॉ और के एम करियप्पा।

2. पद का नाम- जनरल

वेतन- 90,000 रुपए मासिक

नोट- यह भारतीय सेना में फील्ड मार्शल के बाद सबसे ऊंचा पद होता है।

3. पद का नाम- लेफ्टिनेंट जनरल

वेतन- 80,000 रुपए मासिक

नोट- सेना में यह आर्मी कमांडर होता है। सेना में 33 फीसदी लोग वरिष्ठता के आधार पर इस पद पर पहुंचते हैं।

4. पद का नाम- मेजर जनरल

वेतन- 67,000 से 79,000 रुपए

नोट- भारतीय सेना में यह तीसरा सर्वोच्च पद माना जाता है।

5. पद का नाम- ब्रिगेडियर

वेतन- 37,400 से 67,000 रुपए

6. पद का नाम- कर्नल

वेतन- 37,400 से 67,000 रुपए

7. पद का नाम- लेफ्टिनेंट कर्नल

वेतन- 37,400 से 67,000 रुपए

8. पद का नाम- मेजर

वेतन- 37,400 से 67,000 रुपए

9. पद का नाम- कैप्टन

वेतन- 15,600 से 39,100 रुपए

10. पद का नाम- लैफ्टिनेंट

वेतन- 15,600 से 39,100 रुपए

11. पद का नाम- सेकेंड लैफ्टिनेंट

अगली स्लाइड में पढ़ें सेकेंड लैफ्टिनेंट के नीचे सेना में होते हैं कौन-कौन से पद

Latest India News