A
Hindi News भारत राष्ट्रीय अब रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, इन आसान तरीकों से जानें अपने शहर में इनके ताजा भाव

अब रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, इन आसान तरीकों से जानें अपने शहर में इनके ताजा भाव

इंडियन ऑयल ने कहा कि उपभोक्ताओं की सरलता और सुगमता के उपाय भी किये गये हैं। लोगों में कोई भ्रम न हो और कोई लूट का शिकार न हो इसके लिए देश की तीनों बड़ी पेट्रोलियम कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने दामों में पारदर्शिता ल

Petrol-diesel prices

इंडि‍यन ऑयल में रेट पता करने का तरीका-

पहला तरीका: www.iocl.com पर जाएं। वहां पंप लोकेटर ऑप्‍शन पर जाएं और कीमत चेक करें।

दूसरा तरीका: Fuel@IOC मोबाइल एप डाउनलोड करें और अपने आसपास के पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की उस दि‍न की कीमत जानें।

तीसरा तरीका: एसएमएस करें RSPDealer Code और भेज दें 9224992249। इस तरीके में आपको डीलर कोड पता होना चाहि‍ए जो पेट्रोल पंप पर लि‍खा होता है।

भारत पेट्रोलि‍यम में रेट पता करने का तरीका-

पहला तरीका: www.bharatpetroleum.in पर जाएं। वहां पंप लोकेटर ऑप्‍शन पर जाएं और कीमत चेक करें।

दूसरा तरीका: मोबाइल एप SmartDrive डाउनलोड करें और अपने आसपास के पेट्रोल पंप पर डीजल और पेट्रोल की उस दि‍न की कीमत जानें।

तीसरा तरीका: एसएमएस करें RSPDealer code और भेज दें 9223112222। इस तरीके में आपको डीलर कोड पता होना चाहि‍ए जो पेट्रोल पंप पर लि‍खा होता है।

अगले स्लाइड में जानें कहां मिलता है सिर्फ 64 पैसे में एक लीटर पेट्रोल.....

Latest India News