A
Hindi News भारत राष्ट्रीय स्वामी की याचिका पर सोनिया-राहुल को नोटिस, जानिए क्या है हेराल्ड केस?

स्वामी की याचिका पर सोनिया-राहुल को नोटिस, जानिए क्या है हेराल्ड केस?

नेशनल हेराल्ड केस में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दाखिल याचिका पर दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है।

सुब्रमण्यम स्वामी के आरोप-

subramanian swamy

  • 1. गांधी परिवार हेराल्ड की संपत्तियों का अवैध ढंग से उपयोग कर रहा है। इनमें दिल्ली का हेराल्ड हाउस और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
  • 2. राहुल गांधी ने एसोसिएटेड जर्नल में शेयर होने की जानकारी 2009 में चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में छुपाई और बाद में 2 लाख 62 हजार 411 शेयर प्रियंका गांधी को ट्रांसफर कर दिए। राहुल गांधी के पास अब भी 47 हजार 513 शेयर हैं।
  • 3.आखिर कैसे 20 फरवरी 2011 को बोर्ड के प्रस्ताव के बाद एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड को शेयर हस्तांतरण के जरिए यंग इंडिया को ट्रांसफर किया गया जबकि यंग इंडिया कोई अखबार या जर्नल निकालने वाली कंपनी नहीं है?
  • 4 कांग्रेस की तरफ से एसोसिएट जर्नल प्राइवेट लिमिटेड को बिना ब्याज पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा कर्ज कैसे दिया गया। यह गैर-कानूनी है, क्योंकि कोई राजनीतिक पार्टी किसी भी व्यावसायिक काम के लिए कर्ज नहीं दे सकती?
  • 5.जब एसोसिएटेड जर्नल का ट्रांसफर हुआ तब इसके ज्यादातर शेयर होल्डर मर चुके थे ऐसे में उनके शेयर किसके पास गए और कहां हैं?

Latest India News