A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुझे है गरीबी का एहसास, मेरी मां ने भी बाल्टी से बनी अंगीठी पर कच्चे कोयले जलाकर सेंकी हैं रोटियां- हेमा मालिनी

मुझे है गरीबी का एहसास, मेरी मां ने भी बाल्टी से बनी अंगीठी पर कच्चे कोयले जलाकर सेंकी हैं रोटियां- हेमा मालिनी

मथुरा संसदीय क्षेत्र में  एक कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को गैस कनेक्शन के प्रपत्र सौंपने के दौरान हेमा मालिनी ने ये बातें कहीं।

<p>मथुरा से बीजेपी...- India TV Hindi मथुरा से बीजेपी सांसद।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से सांसद हेमामालिनी ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में बताया कि एक समय था जब मेरी मां भी बाल्टी से बनी अंगीठी पर कच्चे कोयले जलाकर रोटी सेंकती थीं। उनको भी गरीबी का अहसास है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत उज्ज्वला योजना के माध्यम से सैकड़ों - हजारों महिलाओं को सम्मान स्वरूप निःशुल्क गैस कनेक्शन देकर खुद को वह बेहद गौरवान्वित अनुभव कर रही हैं। 

उन्होंने सराय आजमाबाद क्षेत्र स्थित एक गैस एजेंसी पर 175 में से 5 महिलाओं को प्रतीक स्वरूप अपने हाथों से गैस कनेक्शन के प्रपत्र सौंपे। गौरतलब है कि जनपद के बीस गांवों की डेढ़ हजार से ज्यादा महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में एक दिन में कार्यक्रम आयोजित कर गैस कनेक्शन वितरित किए गए। उज्ज्वला योजना मोदी सरकार की एक अतिमहत्वपूर्ण योजना है। सरकार इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दे रही हैं। पीए मोदी खुद कई मंचों से इस योजना जिक्र करते रहे हैं। पीएम मोदी चूल्हे से खाना बनाने के दौरान धुएं से होने वाली समस्या का जिक्र करते रहे हैं अब हेमा मालिनी ने स्वयं अपनी मां के अंगीठी खाना बनाकर रोटी सेंकने को 

Latest India News