A
Hindi News भारत राष्ट्रीय इस इलाके में सोमवार को भारी बारिश होने की आशंका

इस इलाके में सोमवार को भारी बारिश होने की आशंका

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में पहले से बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

heavy rainfall predicted in south districts of west bengal । बंगाल के दक्षिणी जिलों में सोमवार से भा- India TV Hindi Image Source : PTI बंगाल के दक्षिणी जिलों में सोमवार से भारी बारिश होने की आशंका

कोलकाता. दक्षिण बंगाल में सोमवार से भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है।

पढ़ें- Ladakh: Finger Area में विवाद सुलझाने के लिए चीन ने दिया ये सुझाव, भारत ने किया खारिज

बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में पहले से बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है।

पढ़ें- गांधी परिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह का साथ, पार्टी नेताओं को कहा यह विरोध का समय नहीं

 मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी वर्षा होने की आशंका है, जिसकी तीव्रता मंगलवार से बढ़ेगी। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ पास के हावड़ा और हुगली के कुछ स्थानों पर भी मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।

Latest India News