श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सोमवार को मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने पहले ही घाटी के कई इलाकों में अगले 2 दिनों में बारिश और बर्फबारी होने की भविष्यवाणी कर दी थी। मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने कहा, "केंद्र शासित प्रदेश में आंधी आने, बिजली गिरने की आशंका है, ऐसे में पेड़ के नीचे या लोहे के खंभे से दूर रहें। साथ ही इस दौरान हिमस्खलन, निचले इलाकों में जल जमाव, बाढ़ आदि आ सकती है, लिहाजा इसे लेकर सतर्क रहें। मध्यम बारिश और बर्फबारी 24 मार्च तक जारी रह सकती है। वहीं कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।"
इस बीच श्रीनगर में दिन का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, पहलगाम में 4.3 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं लद्दाख के लेह शहर में रात का न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री, कारगिल में 1.6 डिग्री और द्रास में 0.1 डिग्री दर्ज हुआ। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 16.2, कटरा में 14.6, बटोटे में 8.4, बनिहाल में 8.6 और भद्रवाह में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
Latest India News