नई दिल्ली: Heavy Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने बुधवार से दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया था। जिसमें शनिवार तक दिल्ली-एनसीआर बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी। बुधवार को बादल तो छाए रहे, पर बारिश नही हुई। गुरूवार सुबह मौसम ने करवट बदली और रुक-रुककर बारिश जारी है।
सुबह से ही जारी बारिश की वजह से लोगों को ऑफिस जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। बारिश से एनएच-24 पर लंबा जाम लग गया है। ईस्ट दिल्ली में वाटर लॉगिंग से गाड़ियों के रेंगने की खबरें आ रही है। दिल्ली के सीलमपूर में कई सड़के जलमगल हो चुकी है। बारिश के चलते सोशल मीडियां में लोग जमकर फोटो और वीडियों शेयर कर रहे है। जलभराव, ट्रैफिकजाम के चलते लोग हालात को दिखा रहे है।
Latest India News