मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इसके कारण रेल एवं सड़क यातायात बाधित हो गया जिससे लाखों लोगों को दफ्तरों तथा दूसरे स्थानों तक पहुंचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा।
बृह्नमुम्बई महानगर पालिका की आपदा नियंत्रण इकाई के अधिकारियों ने कहा कि मुम्बई एवं इसके उपनगरीय इलाके मलाड और अंधेरी के दो भूमिगत मार्गो में तीन फुट पानी जम जाने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों एवं वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। हमें सुबह से ही नागरिकों के मुश्किल का सामना करने संबंधी फोन आ रहे हैं।
लोकल ट्रेन्स निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे की गाड़ियां 20 मिनट की देरी, पश्चिमी रेलवे की 15 मिनट और हार्बर लाइन की गाड़ियां 30 मिनट की देरी से चल रही हैं। इस देरी से सुबह-सुबह यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।वही मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानों पर भी करीब आधे घंटे का विलंब हुआ है। भारी बारिश के कारण सात विमानों के मार्ग में बदलाव किया गया है।
रविवार सुबह 5.30 बजे से सोमवार सुबह 5.30 बजे तक दक्षिणी मुम्बई में 9.04 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है जबकि उपनगरीय इलाकों में इस दौरान 18.01 सेंटीमीटर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने मुम्बई सहित तटीय इलाके के कई हिस्सों में सोमवार और मंगलवार को तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है और मछुआरों को अरब सागर न जाने की सलाह दी है।
मानसून राज्य के अन्य इलाकों में भी प्रवेश कर गया है, जिससे पानी की कमी और गर्म हवाओं से लोगों को राहत मिली है। अब तक, इस मानसून में 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
Latest India News