जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने शुक्रवार को एकबार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन और नौगाम में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी है। उधर, पुंछ में पाक सेना ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना इन तीनों सेक्टर में पाक सेना की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
इंडिया टीवी संवाददाता मंजूर मीर ने बातया कि केरन और नौगाम में पाकिस्तान की ओर गोलाबारी जारी है। भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। उधर पुंछ में भी सीजफायर उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान की सेना भारतीय चौकियों पर शेलिंग कर रही है। परसों नौशेरा में पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए स्कूल को निशाना बनाकर फायरिंग की थी। लेकिन सेना की मुस्तैदी और सतर्कता के चलते बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था।
वहीं कल भारत और पाक के बीच डीजेएमओ लेवल पर बातचीत हुई थी। इसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि एलओसी पर तवान में कोई कमी आएगी। लेकिन आज फिर पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। पाकिस्तान पुंछ के उन सेक्टरों में फायरिंग कर रहा है जहां पिछले दिनों भारतीय सेना ने उसके कई बंकरों को उड़ा दिया था।
Latest India News