हैदराबाद : तेलंगाना और आंध्रप्रदेश के विभिन्न भागों में चल रही लू ने अभी तक 223 लोगों की जान ली है। अधिकारियों ने आज इस आशय की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में लगातार चल रही लू के कारण अभी तक तेलंगाना में 128 लोगों की जबकि आंध्रपदेश में 90 लोगों की मौत हुई है।
राजस्व सचिव बी. आर. मीणा ने बताया, ‘कल शाम तक मिली सूचना के आधार पर तेलंगाना में 128 लोगों की मौत हुई है।’ उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले में 40 लोगों की मौत हुई है जबकि विशाखापत्तनम में 12 और श्रीकाकुलम में आठ लोगों की लू लगने से मौत हो गयी है। तेलंगाना के नालगोंडा जिले में 28, करीमनगर में 22 और खम्माम जिले में नौ लोगों की लू लगने से मौत हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की यह संख्या आंध्रप्रदेश में 18 मई से कल शाम तक जबकि तेलंगाना में 15 अप्रैल से कल शाम तक की है। तेलंगाना के अदिलाबाद, वारंगल, हैदराबाद, खम्माम, महबूबनगर, नालगोंडा और निजामाबाद करीमनगर जिलों में लू का प्रभाव बहुत ज्यादा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, गुरुवार को खम्माम, नालगोंडा, निजामाबाद, रामागुंडम में सबसे अधिक 47 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Latest India News