222 जिलों में कोरोना घटा लेकिन 18 में बढ़े केस, केरल का बुरा हाल
देश में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता दिख रहा है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण कंट्रोल होता दिख रहा है लेकिन सावधान रहने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जानकारी दी है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण घटा है लेकिन इसके बावजूद 18 जिले ऐसे हैं जहां संक्रमण में बढ़त देखी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "1 जून को 279 जिले थे, जहां 100 से अधिक मामले सामने आए थे लेकिन अब 57 जिले रह गए हैं, जहां 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।" उन्होंने कहा, "222 जिलों में मामलों की संख्या में कमी आई है। सीमित क्षेत्र में केस बढ़े हैं।"
लव अग्रवाल ने कहा, "देश में 18 ज़िले ऐसे हैं, जहां पिछले 4 हफ्तों से कोविड मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन 18 ज़िलों से देश के 47.5% कोविड मामले आ रहे हैं। केरल के 10 ज़िलों से पिछले एक हफ्ते में 40.6% कोरोना मामले आए हैं।"
उन्होंने कहा, "10 मई को देश में 37 लाख सक्रिय मामले थे वह घटकर अब 4 लाख रह गए। एक राज्य ऐसा है जहां 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं और 8 राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामले हैं। 27 राज्य ऐसे हैं जहां 10,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा, "44 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10% से अधिक है। ये जिले केरल, मणिपुर, मिजोरम और नागालैंड में हैं।" इसके साथ ही उन्होंने देश में कोरोना के खिलाफ जारी टीकाकरण की जानकारी भी दी।
उन्होंने कहा, "देश में कुल 47.85 करोड़ खुराकें दी गईं, जिसमें 37.26 करोड़ पहली खुराक और 10.59 करोड़ दूसरी खुराक हैं। हमने मई में 19.6 लाख और जुलाई में 43.41 लाख खुराकें दीं। जुलाई में लगाए गए टीके की कुल खुराकें मई की तुलना में दोगुनी से अधिक हैं।"