नई दिल्ली: सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी कैंपों को बंद करने की खबरों पर सोमवार को कहा कि यह सत्यापित करने का कोई तरीका नहीं है कि पाकिस्तान ने आतंकवादी शिविरों को बंद कर दिया है या नहीं। सेना प्रमुख ने कहा कि हम अपनी सीमाओं के साथ कड़ी निगरानी रखना जारी रखेंगे।
इससे पहले खबरे आई थी कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान अब दुनिया को यह बताने में लगा है कि वह आतंकी कैंपों को बंद करा रहा है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत की ओर से लगातार पाकिस्तान पर दबाव बनाया जा रहा था। ये सभी आतंकी अड्डे एलओसी के पास मौजूद थे।
Latest India News