A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 15 मई से राज्य में शुरू होगी यह विशेष बस सेवा

हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, 15 मई से राज्य में शुरू होगी यह विशेष बस सेवा

बीच में किसी भी सवारी को चढ़ने और उतरने की इजाजत नहीं होगी। जो जिले कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं वहां से ये बसे बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी।

Haryana roadways, Haryana roadways start, Haryana roadways lockdown, Haryana roadways timetable- India TV Hindi Image Source : HARTRANS.GOV.IN ये बसें सिर्फ राज्य की सीमा के अंदर ही अपनी सेवाएं देंगी और कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में नहीं जाएंगी।

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार से राज्य में एक विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। इन बसों में लॉकडाउन में फंसे लोगों को राज्य की सीमा के भीतर उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पैसेंजर के पास एक ऑनलाइन टिकट होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ये बसें सिर्फ राज्य की सीमा के अंदर ही अपनी सेवाएं देंगी और कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित इलाकों में नहीं जाएंगी।

एक बस में 30 से ज्यादा सवारियों के बैठने पर पाबंदी
सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि टिकटों को सिर्फ hartrans.gov.in पोर्टल से बुक किया जा सकता है। ये बसें राज्य परिवहन के बस अड्डों से चलकर गंतव्य के लिए निर्धारित बस अड्डों तक जाएंगी। बीच में किसी भी सवारी को चढ़ने और उतरने की इजाजत नहीं होगी। जो जिले कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित हैं वहां से ये बसे बाइपास या फ्लाईओवर से गुजरेंगी। इन बसों में सोशल डिस्टैंसिंग का नियम लागू होगा और इनमें 30 से ज्यादा सवारियों के बैठने की इजाजत नहीं होगी।

बस स्टैंड में घुसने से पहले यात्रियों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
प्रवक्ता ने कहा कि बस स्टैंड में घुसने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सभी सवारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा अन्यथा बस में बैठने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कारणवश किसी रूट पर बस का जाना संभव नहीं होता है तो उसे कैंसिल कर दिया जाएगा और यात्रियों तक इसकी जनकारी बस के रवाना होने के समय से 2 घंटे पहले दे दी जाएगी, और उनका किराया भी वापस कर दिया जाएगा। (IANS)

Latest India News