चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित छह और लोगों की मौत हो गई और 789 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बृहस्पतिवार को 28,975 हो गई। राज्य में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र फरीदाबाद में तीन और गुड़गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई। वहीं सोनीपत और झज्जर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।
हरियाणा में संक्रमण से अब तक 378 लोगों की मौत हो चुकी है। गुड़गांव में 119 और फरीदाबाद में 117 लोगों की मौत हुई। इन्हीं दो जिलों में क्रमश: 8,266 और 7,073 मामले हैं। राज्य में 6,348 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 22,249 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं राज्य में बृहस्पतिवार को लोगों के स्वस्थ होने की दर 76.79 फीसदी तथा संक्रमण के मामले दोगुनी होने की दर 23 दिन है।
Latest India News