A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा में खट्टर की अग्नि परीक्षा, क्या JJP के विधायक बन जाएंगे मुसीबत?

हरियाणा में खट्टर की अग्नि परीक्षा, क्या JJP के विधायक बन जाएंगे मुसीबत?

 विधायक देवेंद्र सिंह बबली के तेवर बहुत सख्त हैं। उन्होंने सरकार से समर्थन वापस लेने को कहा है। देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार का साथ छोड़ने चाहिए, जनता हमारे से नाखुश है। अगर किसानों का मामला हल नहीं होता है तो अब जेजेपी को सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

Haryana No Confidence Motion Manohar Lal Khattar JJP MLA statement हरियाणा में खट्टर की अग्नि परीक्- India TV Hindi Image Source : INDIA TV हरियाणा में खट्टर की अग्नि परीक्षा, क्या JJP के विधायक बन जाएंगे मुसीबत?

चंडीगढ़. हरियाणा में आज बीजेपी की अग्निपरीक्षा है। सवाल है खट्टर का क्या होगा, अविश्वास प्रस्ताव पर नंबर गेम में क्या खट्टर बाज़ी मारेंगे ये सभी जानना चाहते हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यत चौटाला पूरे आत्म विश्वास में हैं लेकिन खट्टर सरकार के लिए मुश्किलें कम नहीं हैं। दरअसल जेजेपी के कुछ विधायक सरकार के लिए मुसीबत बन सकते हैं। विधायक देवेंद्र सिंह बबली के तेवर बहुत सख्त हैं। उन्होंने सरकार से समर्थन वापस लेने को कहा है। देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि सरकार का साथ छोड़ने चाहिए, जनता हमारे से नाखुश है। अगर किसानों का मामला हल नहीं होता है तो अब जेजेपी को सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेना चाहिए।

पढ़ें- महाशिवरात्रि से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने retweet किया ये वीडियो, आप भी हो जाएंगे इन सिंगर्स के फैन

हालांकि जेजेपी के सभी विधायकों का ये हाल नहीं है। कुछ विधायक बीच का रास्ता निकालने की बात भी करते हैं। जेजेपी के विधायक राम कुमार गौतम ने कृषि कानून टालने की अपील की है। हालांकि वो अविश्वास प्रस्ताव के ख़िलाफ हैं। राम कुमार गौतम ने कहा कि वो पूरी तरह से अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ हैं और किसानों के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा, "मैं मोदी साहब से कहता हूं, मोदी साहब तूने जो काम किए हैं, किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं थी वो काम करने की। अगर मोदी साब आपकी ये मजबूरी है कि आप ये कानून वापस नहीं ले सकते हो, कोई ऐसी मजबूरी है खास, डेढ़ साल के लिए तो आप होल्ड पर रखने के लिए कह ही रहे हो, मैं कहता हूं आप 3 साल 2 महीने  के लिए जबतक नेकस्ट इलेक्शन आता है तबतक होल्ड पर रख लो। मैं सरकार के साथ हूं।मैं खट्टर के साथ हूं। मैं किसान के साथ हूं।"

पढ़ें- दरोगा के बेटे ने साथियों के साथ किया गैंगरेप! कक्षा 8 में पढ़ती है लड़की

मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
हरियाणा के मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने भी कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस ने सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए ऐसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ खबरों में रहना चाहती थी, इसलिए अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है। पिछले 15-20 दिन में वो खबरों में भी रही है। सरकार को लेकर जनता में पूरा विश्वास है। कर्म से पता चलेगा कि किसान का हितैषी कौन है, भाषणों से पता नहीं चलेगा। केवल भाषण किसान का पेट नहीं भर सकता। हम किसान के हितैषी हैं, ये किसान को बहकाने का काम कर रहे हैं।

पढ़ें- Ayushman Card PMJAY: आज से शुरू हो रहा है आयुष्मान पखवाड़ा, जानिए कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड

Latest India News