A
Hindi News भारत राष्ट्रीय बजरंग पुनिया को ओलंपिक में जीत को लेकर 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार

बजरंग पुनिया को ओलंपिक में जीत को लेकर 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार

हरियाणा की मनोहर लाला खट्टर सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ रुपए के नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

बजरंग पुनिया को ओलंपिक में जीत को लेकर 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार - India TV Hindi Image Source : @MLKHATTAR बजरंग पुनिया को ओलंपिक में जीत को लेकर 2.5 करोड़ का नकद इनाम और सरकारी नौकरी देगी हरियाणा सरकार 

नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाला खट्टर सरकार ने टोक्यो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को 2.5 करोड़ रुपए के नकद इनाम और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। खट्टर के ट्वीट के मुताबिक, 'ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हमने @BajrangPunia को 2.50 करोड़ की पुरस्कार राशि के साथ ही सरकार में नौकरी और कंसेशनल रेट पर HSVP का प्लॉट देने का फैसला किया है। साथ ही बजरंग पूनिया के गाँव खुडन में आधुनिक सुविधाओं से लैस इंडोर स्टेडियम भी बनाया जाएगा।'

बजरंग पुनिया को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए, मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि #Tokyo2020 में कांस्य पदक जीतने पर म्हारे पहलवान @BajrangPunia  को बहुत बहुत बधाई। आपने कुश्ती के अखाड़े में अपने शानदार दाँव लगाकर मेडल तो जीता ही साथ ही देश का दिल भी जीत लिया। उन्होंने न केवल पदक जीता बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता। 

बता दें कि, शुक्रवार को खट्टर ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुष 65 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कजाकिस्तान के दौलत नियाजबेकोव को 8-0 से हरा कर तमगा अपने नाम किया है। गौरतलब है कि ये भारत का टोक्यो 2020 का छठा पदक है। इससे पहले मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, पीवी सिंधु, भारतीय हॉकी टीम और रवि दहिया ने पदक जीता था। अब ये भारत का छठा पदक है।

आपको बता दें कि, रेस्लिंग में भारत के लिए सबसे पहला मेडल 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में केडी जाधव ने पदक जीता था। इसके बाद भारत को 56 साल लंबा इंतजार करना पड़ा था और 2008 बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सूखा खत्म किया था। इसके बाद सुशील ने ही 2012 लंदन ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था और वह भारत के लिए ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त ने ब्रॉन्ज और 2016 रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। छठा पदक रवि दहिया ने ओलंपिक 2020 में अपने नाम किया। अब इसी टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पुनिया ने भी पदक हासिल किया।

गौरतलब है कि बजरंग पुनिया ने इस बार ओलंपिक में उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वे उस मुकाबले में 12-5 से तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन हाजी अलीयेव ने हार गए थे। इसी के साथ उनका स्वर्ण पदक का सपना भी टूट गया था।

Latest India News