हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 51 IAS अधिकारियों का तबादला
हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत तत्काल प्रभाव से 51 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत तत्काल प्रभाव से 51 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल में कुछ जिलों के उपायुक्त और अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव स्तर के कुछ अधिकारी भी स्थानांतरित किए गए हैं। इस संबंध में जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार शनिवार को पांच एचसीएस (हरियाणा सिविल सेवा) अधिकारियों के स्थानांतरण और तैनाती के आदेश भी जारी किए गए।
आईएएस अधिकारियों में पर्यटन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय वर्धन को अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह, जेल, न्याय विभाग के आपराधिक एवं जांच प्रशासन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वी सिंह कुंडू, अतिरिक्त मुख्य सचिव, मुद्रण एवं स्टेशनरी विभाग को उनकी वर्तमान ड्यूटी के अलावा गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर तैनात किया गया है।
हरियाणा के राज्यपाल के सचिव विजय सिंह दहिया को श्रम आयुक्त, हरियाणा और श्रम विभाग के सचिव के तौर पर तैनात किया गया है। अमनीत पी कुमार, सचिव, स्वास्थ्य विभाग, अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के तौर पर तैनात किया गया है। अमित कुमार अग्रवाल, आबकारी एवं कराधान आयुक्त और सचिव आबकारी एवं कराधान विभाग को निदेशक, शहरी स्थानीय निकाय एवं विशेष सचिव शहरी निकाय विभाग तथा मिशन निदेशक, राज्य शहरी आजीविका मिशन और राज्य शहरी विकास प्राधिकरण, हरियाणा के तौर पर तैनात किया गया है।
भिवानी उपायुक्त सुजान सिंह को कैथल स्थानांतरित कर दिया गया है। करनाल उपायुक्त विनय प्रताप सिंह को आयुक्त, नगर निगम, गुरुग्राम के तौर पर तैनात किया गया है। नरेश कुमार, अतिरिक्त सीईओ, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम को पलवल के उपायुक्त के रूप में तैनात किया गया है। पलवल उपायुक्त यशपाल का तबादला कर उन्हें फरीदाबाद का उपायुक्त बना दिया गया है। धीरेंद्र खड़गता, उपायुक्त, फतेहाबाद को उपायुक्त कुरुक्षेत्र, जबकि प्रियंका सोनी, उपायुक्त, कैथल को उपायुक्त, हिसार के पद पर तैनात किया गया है।