नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढते प्रकोप के बीच आज हरियाणा सरकार ने दिल्ली बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने जारी किया है। बताया जाता है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण एहतियातन दिल्ली बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया गया है।
गुरुग्राम में 68 नए मामले सामने आए
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले 25 घंटों में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या 209 पहुंच गई है। वहीं 190 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं 3 लोग इस बीमारी के चलते अब तक जान गंवा चुके हैं।
हरियाणा में 24 घंटे में कारोना के 123 मरीज सामने आए
वहीं पूरे हरियाणा की बात करें तो राज्य में पिछले 24 घंटे में कारोना के 123 मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1500 के पार पहुंच गई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब 1504 लोग कोरोना से पॉजिटिव हैं। वहीं राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 604 पहुंच गई है।
Latest India News