नई दिल्ली। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किसानों के लिए सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा के किसान भाइयों के कल्याण के लिए 75 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब होने पर हम प्रति एकड़ 15,000 रुपए मुआवज़ा देंगे, पहले यह मुआवज़ा 12,000 रुपए प्रति एकड़ था। 10,000 रुपए की मुआवजा राशि को भी बढ़ाकर 12,500 रुपए कर दिया गया है तथा इससे नीचे के सभी स्लैब में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ये जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट करके दी है।
हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री जेपी दलाल को टैग करते हुए ट्वीटर पर धन्यवाद दिया है। ओपी धनखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा 'किसानों को बधाई हमारी सरकार ने फसल खराब होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाई , 12000 की मुआवजा राशि को ₹15000 किया, 10000 की मुआवजा राशि को बढ़ाकर ₹12500 किया, नीचे के सभी स्लैब में 25% की बढ़ोतरी भी की । मुख्यमंत्री @mlkhattar कृषि मंत्री @JPDALALBJP को धन्यवाद।'
Latest India News