A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हरियाणा: कोरोना वायरस संक्रमित आरोपी अस्पताल की खिड़की तोड़कर भागा

हरियाणा: कोरोना वायरस संक्रमित आरोपी अस्पताल की खिड़की तोड़कर भागा

हत्या के एक आरोपी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे हरियाणा के अंबाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन मौका पाकर आरोपी पृथक-वास वार्ड से भाग निकला।

<p>Coronavirus </p>- India TV Hindi Image Source : AP Coronavirus 

अंबाला। हत्या के एक आरोपी की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे हरियाणा के अंबाला में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन मौका पाकर आरोपी पृथक-वास वार्ड से भाग निकला। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रोहतक का निवासी लकी कुमार रविवार को मिशन अस्पताल के वार्ड की एक खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकला। 

बलदेवनगर पुलिस थाने के प्रभारी सत्य नारायण ने संवाददाताओं से कहा कि कुमार को सात अगस्त को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया था जहां उसे न्यायिक हिरासत में अंबाला केंद्रीय कारागार में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि जेल में आरोपी की कोरोना वायरस जांच की गई जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। बाद में जेल अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने कहा कि आरोपी को एक अलग वार्ड में एक अन्य संक्रमित कैदी के साथ रखा गया था। 

आरोपी पर नजर रखने के लिए पुलिस के एक दल को भी तैनात किया गया था। अस्पताल के अधिकारियों ने रविवार को पुलिस को बताया कि कुमार बिस्तर से गायब है। पुलिस ने कहा कि आरोपी वार्ड की खिड़की का ग्रिल तोड़कर भाग निकला। उन्होंने कहा कि आरोपी के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है और अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। 

Latest India News