A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया

हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।

Hardik Patel appointed Working President of Gujarat Pradesh Congress Committee- India TV Hindi Image Source : PTI Hardik Patel appointed Working President of Gujarat Pradesh Congress Committee

अहमदाबाद: कांग्रेस ने पाटीदार युवा नेता हार्दिक पटेल को नई जिम्मेदारी सौंपी है। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को तत्काल प्रभाव से अब गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव पर शनिवार को मुहर लगा दी है।

पत्र के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष ने इसके अलावा गुजरात में तत्काल प्रभाव से डीसीसी अध्यक्ष के तौर पर तीन नियुक्तियां की हैं। इनमें महेंद्र सिंह एच परमार (आनंद से), आनंद चौधरी (विधायक, सूरत से) और यासीन गज्जन (देवभूमि द्वारका से) से हैं।

गौरतलब है कि, 20 जुलाई 1993 को को गुजरात में जन्मे हार्दिक पटेल मौजूदा समय में कांग्रेस में हैं। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान देश भर में उन्होंने सुर्खियां बंटोरी थीं। इससे पहले, इसी साल पाटीदार नेता को साढ़े तीन साल पुराने दंगा केस में अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

Image Source : indiatvHardik Patel appointed Working President of Gujarat Pradesh Congress Committee

Latest India News