A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Happy Children’s Day: इन व्हाट्सएप मैसेज और SMS के जरिए शुभकामना संदेश शेयर करें

Happy Children’s Day: इन व्हाट्सएप मैसेज और SMS के जरिए शुभकामना संदेश शेयर करें

बाल दिवस Children’s Day पूरे देश में 14 नवंबर को मनाया जाता है क्‍योंकि इस दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्‍म हुआ था

children- India TV Hindi children

नई दिल्ली: बाल दिवस Children’s Day पूरे देश में 14 नवंबर को मनाया जाता है क्‍योंकि इस दिन देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्‍म हुआ था। वे बच्‍चों के बेहद प्‍यार करते थे और बच्‍चों के बीच वो चाचा नेहरु के नाम से जानें जाते थे। उनकी इसी लोकप्रियता के चलते देश के सभी स्‍कली छात्र हर साल 14 नवंबर के दिन बाल दिवस को मनाते हैं।

बाल दिवस पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोट्स, SMS, Whatsapp & Facebook messages आपके साथ शेयर कर रहे हैं जिनके माध्‍यम से आप भी बाल दिवस पर शुभकामना संदेश शेयर कर सकते है। बेशक बाल दिवस बच्‍चों और बचपन का महोत्‍सव है लेकिन आजकल बड़े लोग भी अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए फोटो और यादें फेसबुक (facebook ) और whatsapp करते हैं।

हम आपके लिए लाए हैं कुछ खास मैसेज जिसे आप शुभकामना संदेश के रूप में बच्चों और मित्रों को भेज सकते हैं।

children day

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा।

children day

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना।

children day

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार।

children day

Latest India News