A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दाऊद से हाफिज के बेटे का कनेक्शन, जांच में जुटीं भारतीय एजेंसियां

दाऊद से हाफिज के बेटे का कनेक्शन, जांच में जुटीं भारतीय एजेंसियां

नई दिल्ली: पाकिस्तान में 'कश्मीर दिवस' के 5 फरवरी के एक वीडियो ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के माथे पर शिकन ला दी है। वीडियो के सामने आने के बाद जांच एजेंसिया डी कंपनी और जमात-उद-दावा

Dawood-Hafiz- India TV Hindi Dawood-Hafiz

नई दिल्ली: पाकिस्तान में 'कश्मीर दिवस' के 5 फरवरी के एक वीडियो ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के माथे पर शिकन ला दी है। वीडियो के सामने आने के बाद जांच एजेंसिया डी कंपनी और जमात-उद-दावा के बीच किसी कनेक्शन की तफ्तीश में जुटी है।

इस वीडियो में जमात उद दावा प्रमुख और मुंबई हमलों का मास्टर माइंड आतंकी हाफिज सईद का बेटा तल्हा भाषण दे रहा है। तल्हा भाषण में दाऊद इब्राहीम का नाम इस्तेमाल कर लोगों को भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसा रहा है।

ढाई मिनट के इस वीडियो में दाऊद इब्राहिम के सपोर्ट में नारे लगे। इस रैली में बुरहान वानी के बाद दाऊद का नाम लिया गया। लश्कर ए तैयबा के सपोर्टर्स ने चिल्ला चिल्ला कर कहा, 'हम दाऊद इब्राहिम जैसा बनना चाहते हैं...न पुलिस बनेंगे...न कलेक्टर बनेंगे...न वकील बनेंगे...सिर्फ दाऊद इब्राहिम जैसा बनेंगे....दाऊद जैसा काम करेंगे'

दरअसल जबसे पाकिस्तान गवर्मेंट ने हाफिज़ सईद को हाउस अरेस्ट किया है तभी से लश्कर और जमात के सपोर्टर्स नए नाम से हाफिज़ के सपोर्ट में रैलियां ऑर्गनाइज कर रहे हैं। जमात उद दावा का नाम बदलकर तहरीके आजादी जम्मू-कश्मीर रख लिया और इसी नाम के बैनर तले हाफिज़ की रिहाई की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान के लाहौर के नसीर बाग की रैली में जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत के हजारों लोग आए थे। इसी बीच तल्हा सईद ने दाऊद के नाम की नारेबाजी वाला ये वीडियो भी अपलोड कर दिया। हाफिज़ और जमात की रैली पाकिस्तान मीडिया में बैन है, लेकिन इसके बावजूद कई जगह इन्हें कवर किया जाता है।

Latest India News