हाफिज़ सईद कर रहा है बड़े शहरों में फिदायीन हमले की तैयारी
नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि कश्मीर में पिछले पंद्रह दिनों में अचानक से बढ़ी आतंकी वारदातों के पीछे भारत का मोस्ट वांडेट आतंकवादी हाफिज़ सईद का हाथ है। पिछले तीन हफ्ते
नई दिल्ली: खुफिया एजेंसियों को खबर मिली है कि कश्मीर में पिछले पंद्रह दिनों में अचानक से बढ़ी आतंकी वारदातों के पीछे भारत का मोस्ट वांडेट आतंकवादी हाफिज़ सईद का हाथ है। पिछले तीन हफ्ते में छह बार हाफिज़ सईद को बॉर्डर पर देखा गया है।
आईबी ने यह भी बताया कि पाक सेना की तरफ से आतंकियों की मदद के लिए कोडवर्ड में बातचीत हो रही है।
आईबी सूत्रों ने देश के खिलाफ चल रही साजिश का भी खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकी सिर्फ कश्मीर में ही नहीं बल्कि बड़े शहरों में फिदायीन हमला करने की फिराक में हैं। कल कश्मीर घाटी एक के बाद एक आतंकी हमले और इन हमलों के पीछे हाफिज़ सईद है का हाथ था और उसी के इशारे पर घाटी में पुलिसवालों और सेना के जवानों पर हमले हो रहे हैं।
खुफिया जानकारी के मुताबिक बॉर्डर पर घूम रहे हाफिज सईद की प्लानिंग को बेहद खतरनाक बताया है। वो कश्मीर के अलावा दूसरे भारतीय शहरों पर भी हमला करने की फिराक में है। उसके निशाने पर देश का सरकारी तंत्र भी है और इसीलिए वो बेहद गुपचुप तरीके से एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की सरहद पर सक्रिय हो गया है।
राज काद्ययान,रक्षा विशेषज्ञ का कहना है कि "उसी के इशारे पर घाटी में पुलिसवालों और सेना के जवानों पर हमले हो रहे हैं। हाफिज ने भी इस बार अपना टारगेट पाक अधिकृत कश्मीर के गरीब लोगों को बनाया है। वो सरहद पर बड़ी ही खामोशी से जाकर उन लोगों से मिल रहा है। गांव के लोगों के सामने वो भारत के खिलाफ ज़हर उगलता है। उनके परिवार की ज़रूरते पूरा करके उन्हें सरहद पार लड़ने के लिए तैयार कर रहा है। यहीं नहीं हाफीज सईद के संगठन जमात-उत-दावा के लोग भी पीओके के गांवों में लगातार देखे गए हैं। हाफिज़ के इस दहशत के प्लान में पाकिस्तानी सेना भी पूरा साथ दे रही है।
गृह मंत्रालय ने कहा हा कि उसके पास सईद की हर हरकत की जानकारी है।
हाफिज़ सईद ने पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में कुछ नए ट्रेनिंग कैंप बनाए हैं। उसने 60 आतंकियों का नया ग्रुप बनाया है और आतंकियों के इस जत्थे को 15-15 के 4 ग्रुप में बांटा गया है।
खास बात है कि आतंकियों की हर टीम के पीछे एक बैकअप टीम भी है, आतंकियों की इस नई टीम में कई फिदायीन भी शामिल हैं।