ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदू महासभा ने बुधवार को अपने लश्कर स्थित कार्यालय में पूरे विधि-विधान से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की प्रतिमा स्थापित की। साथ ही प्रशासन से जमीन न मिलने पर दौलतगंज क्षेत्र में मंदिर बनाने का फैसला हुआ। महासभा के डॉ. जयवीर सिंह सहित अन्य लोगों ने कार्यालय में विधिवत प्रतिमा स्थापित की। इस दौरान तमाम वक्ताओं ने गोडसे के कायरें का ब्यौरा दिया और साथ ही मांदिर स्थापित करने का संकल्प लिया।
स्थापित प्रतिमा के सिर पर भगवा टोपी, शरीर पर पीला दुशाला डाला गया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने अपनी भावी रणनीति का भी खुलासा किया। साथ ही गोडसे को देशभक्त बताया गया।
गौरतलब है कि पहले भी महासभा मंदिर निर्माण की मांग कर चुका है, मगर प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं हुआ था।
वहीं, भोपाल में संवाददाताओं ने राज्य के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह से ग्वालियर में गोडसे की प्रतिमा स्थापित किए जाने पर सवाल पूछा तो उनका जवाब था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।
Latest India News